राजस्थान. प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। सारे मॉडल फुस्स होते दिखाई दे रहे हैं। राजधानी में नहीं रोक पा रहे संक्रमण। प्रदेश में हालात आए दिन खराब होते जा रहे हैं। आज बीएसएफ के 6 जवानों की रिपोर्ट और पॉजिटिव मिली है। ‘सरकारें एसी में बैठकर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोज बतिया रही हैं। लेकिन कोउ समाधान नहीं निकल रहो भईया।’ यह अब हरेक नागरिक का सवाल बन गया है। जो आपस में एक दूसरे से फोन पर बात करते हुए लोग कह भी रहे हैं और पूछ भी रहे हैं।
प्रदेश में आए दिन नए रिकॉर्ड नए मामलों को लेकर बनते जा रहे हैं। आज फिर से प्रदेश में 207 नए मामले दर्ज किए गए। कल के मुकाबले यह संख्या भले की 1 ज्यादा हो मगर ये आंकड़े सोचने पर विवश कर रहे हैं। आज सर्वाधिक 48 मामले कोटा जिले से सामने आए। वहीं उदयपुर में पिछले तीन दिन से विस्फोट देखने को मिल रहे हैं। आज भी यहां 38 नए मामले सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना के 4,747 रोगी सामने आ चुके हैं।
एक नजर यहां भी :
प्रदेश में अब तक 2 लाख 12 हजार 317 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।वहीं प्रदेश में अब 1893 सक्रिय मामले पहुंच चुके हैं। इस बीच खुशी की बात ये रही कि आज प्रदेश में किसी जिले से कोरोना के कारण कोई भी मौत की खबर सुनने को नहीं मिली। हालांकि प्रदेश में अब तक 125 लोगों की जानें जा चुकी हैं।
जयपुर में यहां मिले :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 247
- अलवर — 33
- बांसवाड़ा — 68
- बारां — 04
- बाड़मेर — 17
- भरतपुर — 122
- भीलवाड़ा — 43
- बीकानेर — 41
- चित्तौड़गढ़ — 151
- चूरू — 33
- दौसा — 32
- धौलपुर — 24
- डूंगरपुर — 15
- हनुमानगढ़ — 14
- जयपुर — 1385
- जैसलमेर — 47
- जालौर — 69
- झालावाड़ — 48
- झुंझुनूं — 53
- जोधपुर — 986
- करौली — 09
- कोटा — 318
- नागौर — 158
- पाली — 113
- प्रतापगढ़ — 04
- राजसमंद — 33
- सवाईमाधोपुर — 16
- सीकर — 26
- सिरोही — 22
- टोंक — 144
- उदयपुर — 354