राजस्थान में नए मोटरव्हीकल एक्ट के लागू न होने का ट्रैफिक पुलिस सबसे ज्यादा फायदा उठाती नजर आ रही है। लोगों को मोटे चालान का भय दिखाकर राजधानी में रकम ऐंठने की प्रथा खूब फल फूल रही है। इसके पीछे का एक कारण लोगों में नए मोटरव्हीकल एक्ट के लागू होने अथवा न होने की गफलत भी है। इसी को ध्यान में रखते हुए परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही देश का सबसे न्यूनतम राशि वाला मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि 20 हजार की गाड़ी पर 40 हजार का जुर्माना ठोकना कहां तक जायज है। इसलिए इस प्रकार के नियमों में संशोधन कर राजस्थान में न्यूनतम चालान की राशि को 100 रुपए रखा गया है। मसौदा तैयार हो चुका है। फाइल को विधि विभाग के पास भी भेज दिया गया है। जल्द ही विधि विभाग की मंजूरी मिलने के बाद इसे प्रदेशभर में लागू कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि सबकुछ इसी प्रकार से हुआ तो राजस्थान देश का सबसे न्यूनतम जुर्माना राशि वाला राज्य बन जाएगा। केंद्र ने जहां 5 से 10 हजार तक की जुर्माना राशि लगाई थी, उसे भी प्रदेश सरकार ने कम कर दिया है।