– जेल के 23 कैदियों की रिपोर्ट फिर मिली पॉजिटिव..
राजस्थान में रविवार को कोरोना का आंकड़ा 7000 के पार पहुंच गया। प्रदेश में 286 लोगों की रिपोर्ट रात 9 बजे तक पॉजिटिव मिल चुकी है। राजधानी जयपुर में आज फिर से विस्फोट देखने को मिला। आज यहां सर्वाधिक 78 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही एक अन्य विस्फोट नागौर जिले में भी देखने को मिला। यहां भी 47 मामले सामने आए। वहीं जोधपुर में यह संख्या 35 की रही।
प्रदेश में अब कोरोना रोगियों की संख्या 7028 हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या भी 3017 पर जा पहुंची है। वहीं पॉजिटिव मिले माइग्रेंट्स की संख्या अब 1658 हो गई है।
गांव में पहुंचने लगा कोरोना :
भरतपुर जिले में आज कोरोना के 6 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही अब यहां संख्या 141 पर आ पहुंची है। आज मिले 6 केसों में से 1 मामला नदबई तहसील के खांगरी गांव में मिला है। व्यक्ति के पॉजिटिव होने की खबर सुनते ही गांव के लोगों में भय का माहौल बन गया है।
पुलिस लाइन में पहुंचा कोरोना :
राजधानी जयपुर में अब शायद ही कोई ऐसी जगह बची हो जहां कोरोना के मरीज न मिले हों। राजधानी में चौतरफा कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। कब कौन कोरोना स्प्रेडर बन जाए, पता नहीं चलेगा। जयपुर की सेंट्रल जेल और जिला जेल पहले से ही कोरोना मंडी बनी हुई है। ऐसे में अब यहां की पुलिस लाइन में भी आज कोरोना ने दस्तक दे दी है। आज यहां 4 मामले सामने आए हैं।
जयपुर की लिस्ट हुई लंबी :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 307
- अलवर — 46
- बांसवाड़ा — 85
- बारां — 05
- बाड़मेर — 82
- भरतपुर — 141
- भीलवाड़ा — 117
- बीकानेर — 78
- चित्तौड़गढ़ — 170
- चूरू — 68
- दौसा — 43
- धौलपुर — 41
- डूंगरपुर — 318
- हनुमानगढ़ — 14
- जयपुर — 1815
- जैसलमेर — 68
- जालौर — 149
- झालावाड़ — 59
- झुंझुनूं — 88
- जोधपुर — 1224
- करौली — 10
- कोटा — 379
- नागौर — 343
- पाली — 287
- प्रतापगढ़ — 12
- राजसमंद — 112
- सवाईमाधोपुर — 17
- सीकर — 82
- सिरोही — 103
- टोंक — 159
- उदयपुर — 480
- गंगानगर — 01