– डिलिवरी मिलने पर कार्ड से करना होगा भुगतान..
राजस्थान की राजधानी में अब शराब पीने वालों को शराब की दुकानों के बाहर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि यह सुविधा अब उन्हें घर बैठे ही मिलने जा रही है। जी हां, नेपाल की ऑनलाइन लिक्विड डिलिवरी कंपनी चीयर्स अब जयपुर में भी यह सुविधा उपलब्ध करवाने जा रही है। बता दें कि कोरोना के चलते देशभर में शराब की दुकानें खोलने पर पाबंदी लगी हुई थी। लेकिन तीसरे लॉकडाउन में इन्हें खोलने की गाइडलाइन सरकार ने जारी कर दी है। ऐसे में पहले दिन ही देशभर में शराब की दुकानों पर लंबी लंबी लाइनें और भारी भीड़ देखने को मिली थी।
इस तरह करेगी काम :
चीयर्स नेपाल में सबसे बड़ा ऑनलाइन शराब स्टोर है जो वास्तविक देशी और विदेशी शराब, पेय और मिक्सर का व्यापक चयन प्रदान करता है। कंपनी का कहना है कि वह जयपुर में शहर के अलावा रिंगरोड के बाहर 6 किमी. तक के एरिया में सुबह 10 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक होम डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध करेगी। खास बात ये है कि इसमें कंपनी ने होम डिलिवरी का कोई चार्ज नहीं रखा है। साथ ही साल के 365 दिन तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। हालांकि फिलहाल कंपनी की डिलिवरी सुविधा सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही मिलेगी।
ऐसे करें ऑर्डर :
ऑनलाइन शराब मंगवाने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको शराब की बोतल की फोटो के साथ ही उसके ब्रांड का नाम, मात्रा और राशि लिखी हुई मिलेगी। अपनी पसंदीदा ब्रांड की बोतल के नीचे अपना पता और मोबाइल नंबर लिख कर ऑर्डर प्लेस कर दें। 2 से 3 घंटे के भीतर आपके द्वारा ऑर्डर की गई शराब आपके दरवाजे पर होगी। उसके बाद आप कार्ड के माध्यम से उसका भुगतान कर सकते हैं।