जयपुर. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान की ओर से रविवार को जयपुर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। प्रदेशाध्यक्ष नारायण राम चौधरी ने बताया कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्दी लागू हो इसको लेकर आज फाउंडेशन के संरक्षक एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा की उपस्थिति में चर्चा की गई। जिसमें जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय हुआ। साथ ही संभागस्तर पर प्रवास कार्यक्रम तय किए गए।
आगामी मई एवं जून माह में संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार के संभाग स्तर पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों को लेकर एवं संगठन को मजबूत करने के लिए संभाग एवं जिला स्तर पर अप्रैल माह में प्रवास कार्यक्रम तय किए गए। इस मीटिंग में फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवानदास खत्री, वरिष्ठ अधिवक्ता हिमांशु अग्निहोत्री, आनंद स्वरूप अग्निहोत्री, कविराज सेठी, भरत दुलानी, संतोष मिश्रा एवं महिपाल गोदारा आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।