Rajasthan Budget Session LIVE. राजस्थान सरकार के आम बजट की तारीख आज फाइनल हो गई। आज बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल कलराज मिश्र का अभिभाषण और दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। सदन में आज 21 दिवंगत नेताओं के साथ उत्तराखंड और जालौर हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को गुरुवार 11 बजे तक स्थगित कर दिया। बता दें कि इस सत्र में बजट से पहले 4 दिन तक बजट पर बहस होनी है। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए अपनी बात रखेंगे।
तय हुई बजट की तारीख :
बुधवार को विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी की अध्यक्षता में विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति बीएसी BAC की बैठक हुई। इस बैठक में बजट पेश करने की तारीख का निर्णय लिया गया। बता दें कि अब 24 फरवरी को मुख्यमंत्री गहलोत प्रदेश का बजट पेश करेंगे।
सदन में पहले दिन लगे ये नारे :
बजट सत्र के पहले दिन ही सदन में कई नारों की गूंज सुनाई दी। इनमें किसान आंदोलन को लेकर ‘आंदोलनजीवी जिंदाबाद’ का नारा हावी रहा। माकपा विधायक बलवान पूनियां ने कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए वेल में आकर जमकर नारेबाजी की। पूनियां इतने पर ही नहीं रुके, वह वेल में ही जमकर धरने पर बैठ गए। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बीजेपी विधायकों ने भी ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।