राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 350 नए मामले सामने आए। इनमें सर्वाधिक 43 मामले जोधपुर से मिले। बता दें कि कल सबसे ज्यादा 47 मरीज अलवर जिले से आए थे। जबकि आज अलवर से 26 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज भरतपुर से 38 मामले, बाड़मेर से 32, जयपुर से 28 और पाली जिले से 26 कोरोना के रोगी सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना से आज 9 लोगों की जान गई। वहीं प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3284 हो चुकी है।
बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामले 18662 हो चुके हैं। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 430 हो चुकी है। अब तक प्रदेश में कुल 8 लाख 54 हजार 274 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। प्रदेश में आज 2874 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वहीं प्रदेश में आज पॉजिटिव आए माइग्रेंट्स की संख्या 105 की रही। बता दें कि अब तक 5272 माइग्रेंट्स पॉजिटिव आ चुके हैं।
आज ये 6 जिले कोरोना रहित :
प्रदेश के कुल 33 जिलों में से 6 जिले ऐसे रहे, जहां आज एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला। यानि आज इन जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य रही। इनमें बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, प्रतापगढ़ और टोंक शामिल हैं। वहीं आज 3 जिले ऐसे भी थे, जिनमें से केवल 1-1 मरीज की रिपोर्ट ही पॉजिटिव मिली।
जयपुर में आज 28 :
राजधानी जयपुर में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या कुल 3388 हो चुकी है। जयपुर में आज 28 नए मरीज मिले। राजधानी में आज विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर्स से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।