राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 390 नए मामले सामने आए। कल ये संख्या 350 की थी। इनमें सर्वाधिक 43 मामले जोधपुर से मिले थे। लेकिन आज कोरोना के सर्वाधिक मामले जोधपुर में दर्ज किए गए। वहीं दूसरे नंबर पर जयपुर रहा, जहां 51 रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा भरतपुर से 34, कोटा और प्रतापगढ़ से 32-32, सीकर से 30, बीकानेर से 28 और अजमेर से 21 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में कोरोना से आज 10 लोगों की जान गई। वहीं प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3331 हो चुकी है।
बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामले 19052 हो चुके हैं। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 440 हो चुकी है। अब तक प्रदेश में कुल 8 लाख 69 हजार 602 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। प्रदेश में आज 3597 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वहीं प्रदेश में आज पॉजिटिव आए माइग्रेंट्स की संख्या 56 की रही। बता दें कि अब तक 5328 माइग्रेंट्स पॉजिटिव आ चुके हैं।
आज 11 जिलों में नहीं मिला कोई पॉजिटिव :
प्रदेश के कुल 33 जिलों में से 11 जिले ऐसे रहे, जहां आज एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला। यानि आज इन जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या एकदम शून्य रही। इनमें बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, गंगानगर, जैसलमरे, जालौर और झालावाड़ शामिल हैं। वहीं आज 3 जिले ऐसे भी रहे, जिनमें से केवल 1-1 रिपोर्ट ही पॉजिटिव मिली।
जयपुर में आज अर्द्धशतक :
राजधानी जयपुर में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या कुल 3439 हो चुकी है। जयपुर में आज 28 नए मरीज मिले। राजधानी में आज वंदे भारत से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।