Rajasthan Coronavirus LIVE Update: प्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे के भीतर 445 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। प्रदेश के 9 जिलों में ही कोरोना के 360 मामले आ चुके हैं। आज सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर से आए हैं। यहां से 72 नए मामले सामने आए। वहीं दूसरे नंबर पर कोटा जिला रहा।
प्रदेश में आज कहां कितने केस मिले
जयपुर में 72,
कोटा में 56,
उदयपुर में 48,
जोधपुर में 47,
भीलवाड़ा में 31,
डूंगरपुर में 31,
अजमेर में 29,
राजसमंद में 24,
चित्तौड़गढ़ में 22
सरकार ने दिए सख्त आदेश
सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कोरोना की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर किसी भी व्यक्ति को लापरवाही की इजाजत नहीं है। प्रदेश में मास्क पहनने की अनिवार्यता का कानून लागू है। सभी लोग इसकी पालना आवश्यक रूप से करें। अगर लोग लापरवाही करेंगे तो सरकार और भी सख्त कदम उठाएगी।
प्रदेश न बनने दें लॉकडाउन की स्थिति
कई शहरों में तो फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ा है। प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं बने और जीवन रक्षा के साथ-साथ हमारी आजीविका सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए जरूरी है कि हम सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनने, हाथ धोने जैसे कोविड अनुशासन की आवश्यक रूप से पालना सुनिश्चित करें।
कोरोना की जीती हुई जंग हम हार नहीं जाएं, इसके लिए जरूरी है कोरोना की शुरुआत के समय जो सतर्कता, सजगता हमने बरती उसे निरंतर बरकरार रखें। इसके लिए सीएम ने कोरोना को लेकर वीसी के माध्यम से कल धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सोशल एक्टिविस्ट्स, NGOs के प्रतिनिधियों के साथ संवाद भी किया।