– जयपुर का रामगंज फिर से हुआ एक्टिव, जबकि यहां थानों में संक्रमण का भय बना हुआ है..
राजस्थान में मंगलवार की रात 8:30 बजे तक कोरोना के 273 मामले दर्ज किए गए। वहीं प्रदेश के भरतपुर जिले में बीतों दिनों में सामने आए मामलों से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। आज यहां सर्वाधिक 70 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आने वाले एक दो दिनों में ये संख्या और बढ़ने की संभावना है। वहीं दूसरी बुरी खबर राजधानी जयपुर से है। कोरोना का एपिसेंटर रहे रामगंज क्षेत्र के आज पुन: एक्टिव होने की सूचना मिली।
रामगंज से आज 17 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बता दें कि एक दिन पहले ही यहां के बाजारों में लोगों की खतरनाक भीड़ देखने को मिली थी। जोधपुर में भी आज 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। यहां अब संख्या बढ़कर 1606 हो गई है।
थानों में संक्रमण का डर :
भरतपुर जिले में एसपी हैदर अली जैदी ने बताया कि पुलिस थानों में पहले काफी सतर्कता बरती जा रही थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से माहौल बदला हुआ नजर आया। जिसके चलते कई पुलिसकर्मियों के कोरोना की चपेट में आने की खबर सामने आई। हालांकि एसपी जैदी खुद भी इस वक्त होम आइसोलेशन में हैं। लेकिन उन्होंने एक मैसेज के माध्यम से आज सभी थानों के पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द कोरोना की जांच करवाने की अपील की है।
साथ ही संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क आने वाले लोगों को भी उन्होंने जांच कराने की बात कही है। रिपोर्ट आने तक ऐसे व्यक्ति तुरंत अपने आप को घर में अन्य सदस्यों से अलग कर लें। घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि किस तरह से बयाना के कसाई पाड़ा क्षेत्र के लोग एक एक कर ठीक होते चले गए। ठीक वैसे ही हमें सावधानियां बरतते हुए घर पर रहना है। यदि लक्षण दिखाई देते हैं तो हॉस्पीटल में भर्ती होकर अपना इलाज करवाएं।
यहां भी नहीं रुका संक्रमण :
झालावाड़ जिले के में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज यहां 23 नए मामले सामने आए। प्रशासन पहले ही सख्ती के चलते लोगों के बेवजह घर से निकलने एवं बिना मास्क पर पाबंदी लगा चुका है। वहीं धारा 144 को भी 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। झालरापाटन के अलावा आज झालावाड़, मनोहरथाना और पिड़ावा क्षेत्र से भी नए मामले सामने आए।
प्रदेश में अब तक कोरोना के 9 हजार 373 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें से 2 हजार 735 मरीज ही एक्टिव बताए जा रहे हैं। वहीं प्रवासी पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 2 हजार 666 हो चुका है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 203 लोगों की मौत हो चुकी है।
जयपुर में आज 42 :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
अजमेर — 350
अलवर — 69
बांसवाड़ा — 85
बारां — 42
बाड़मेर — 102
भरतपुर — 367
भीलवाड़ा — 153
बीकानेर — 108
बूंदी — 02
चित्तौड़गढ़ — 179
चूरू — 115
दौसा — 59
धौलपुर — 62
डूंगरपुर — 368
गंगानगर — 07
हनुमानगढ़ — 30
जयपुर — 2069
जैसलमेर — 74
जालौर — 162
झालावाड़ — 292
झुंझुनूं — 143
जोधपुर — 1606
करौली — 17
कोटा — 490
नागौर — 456
पाली — 530
प्रतापगढ़ — 14
राजसमंद — 142
सवाईमाधोपुर — 20
सीकर — 224
सिरोही — 176
टोंक — 166
उदयपुर — 566