– प्रदेश में कोरोना की संख्या हुई 10 हजार के पार..
राजस्थान में कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को प्रदेश में 222 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आज जोधपुर में जोरदार विस्फोट देखने को दिया। यहां 51 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं भरतपुर जिले में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। यहां से भी 42 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 10 हजार 84 मामले दर्ज हो चुके हैं।
जोधपुर में कहां है गड़बड़ी :
जिले में जब से कोरोना रोगियों के मिलने की शुरुआत हुई है, तब से लेकर आज तक कोरोना मरीजों में संख्या पर रोक नहीं लग पाई है। ऐसे में सरकार और प्रशासन को अन्य जिलों को लेकर भी इस पर एक विचार करना चाहिए कि आखिर गड़बड़ी कहां हो रही है! क्योंकि सरकार सतर्क है, प्रशासन सतर्क है और जनता भी सतर्क है तो आखिर ये नए मामले रुक क्यों नहीं रहे।
एक नजर इन आंकड़ों पर भी :
प्रदेश में अब तक कुल 4 लाख 80 हजार 910 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 5477 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 6118 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। इनमें से 2507 केस इस समय एक्टिव हैं। जिनका इलाज जारी है। प्रदेश में अब तक कुल 218 लोगों मौत कोरोना से हो चुकी है।
जयपुर में आज 16 :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 362
- अलवर — 82
- बांसवाड़ा — 85
- बारां — 57
- बाड़मेर — 105
- भरतपुर — 546
- भीलवाड़ा — 163
- बीकानेर — 109
- बूंदी — 04
- चित्तौड़गढ़ — 188
- चूरू — 142
- दौसा — 62
- धौलपुर — 65
- डूंगरपुर — 373
- गंगानगर — 07
- हनुमानगढ़ — 30
- जयपुर — 2152
- जैसलमेर — 74
- जालौर — 168
- झालावाड़ — 326
- झुंझुनूं — 157
- जोधपुर — 1706
- करौली — 20
- कोटा — 503
- नागौर — 490
- पाली — 573
- प्रतापगढ़ — 14
- राजसमंद — 160
- सवाईमाधोपुर — 24
- सीकर — 260
- सिरोही — 191
- टोंक — 169
- उदयपुर — 577