Rajasthan Coronavirus LIVE Update: प्रदेश में आज रविवार की शाम 6 बजे तक 1872 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 6 दिन पहले ये आंकड़ा 1748 का था। आज भी सबसे अधिक केस राजधानी जयपुर से ही मिले। यहां से आज 351 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा जोधपुर जिला दूसरे नंबर पर रहा। यहां से 253 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो वहीं तीसरे नंबर पर बीकानेर जिला रहा। जहां से आज 204 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनके अलावा अलवर जिले से भी आज 117 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।
प्रदेश में अब तक :
प्रदेश में अब तक करीब 38 लाख 85 हजार 562 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से अब तक 2 लाख 11 हजार 310 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना से 10 लोगों की जान गई। मरने वालों का आंकड़ा अब 1,989 का हो चुका है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो प्रदेश में वर्तमान में इनकी संख्या अब बढ़कर 16 हजार 376 हो चुकी है।
जयपुर में आज :
राजधानी जयपुर में आज 351 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र में आज सबसे अधिक 28 मरीज मिले, वहीं दूसरे नंबर पर वैशाली नगर रहा, जहां से 28 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बता दें कि जयपुर में अब तक कुल 36,011 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कोरोना से आज 02 व्यक्ति की जान गई। अब तक कुल 384 की मौत हो चुकी है।