– प्रदेश में कोरोना की संख्या 10 हजार के आंकड़े से सिर्फ 1 दिन दूर..
राजस्थान में गुरुवार को कुल 210 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से सर्वाधिक पॉजिटिव भरतपुर जिले से आए। आज यहां 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में अब भरतपुर, कोटा, पाली और उदयपुर में मरीजों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच चुका है। वहीं नागौर जिला भी इस आंकड़े से ज्यादा दूर नहीं है। जयपुर में ये आंकड़ा 2,136 और जोधपुर में 1,655 हो चुका है। हालांकि इनमें से ज्यादातर जिलों में मरीजों की रिकवरी रेट करीब 80 प्रतिशत से भी ज्यादा की बताई जा रही है।
भरतपुर में आज भी विस्फोट :
भरतपुर जिले में गुरुवार को भी कोरोना का विस्फोट सामने आया। जिले के कई गांवों में लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। ऐसे में यहां कम्युनिटी संक्रमण का अंदेशा भी लगाया जा रहा है। लोगों को अब और सतर्क रहने की सलाह प्रशासन की ओर से लगातार दी जा रही है। लेकिन फिर भी लोग कोताही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां अब कोरोना मरीजों की संख्या 500 के पार जा चुकी है।
यहां जांच में गफलत :
झालावाड़ जिले के झालरापाटन कस्बे से कोरोना की जांच में हो रहे गड़बड़ झाले की एक खबर सामने आई। जहां सिलावट मोहल्ले के 3 ऐसे युवकों की जांच कोरोना नेगेटिव आई है, जिन्होंने कोरोना का सैंपल कभी दिया ही नहीं। अशोक गौड़, भानु राठौर और सौरभ पोरवाल नाम के इन तीन युवकों ने कोरोना की जांच कभी नहीं करवाई। इसके बावजूद भी इनका नाम कोरोना की नेगेटिव लिस्ट में आया है। इससे साफ तौर पर जांच के दौरान कोताही बरतने के संकेत मिल रहे हैं। इस तरह की रिपोर्ट से कहीं न कहीं लोगों में एक भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।
राजधानी में बढ़ा कर्फ्यू का दायरा :
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया कि कोरोना मरीजों के संक्रमण को देखते हुए आज रामगंज, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, मोतीडूंगरी, मालपुरा गेट, गांधी नगर, आमेर, संजय सर्किल एवं शिप्रा पथ के चिन्हित एरियाज में कर्फ्यू लगाकर करीब 1 किमी के दायरे को सील कर दिया गया है। बता दें कि बुधवार को ही जयपुर के 9 थाना क्षेत्रों में चिन्हित जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया था।
जयपुर में आज 12 :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 362
- अलवर — 82
- बांसवाड़ा — 85
- बारां — 53
- बाड़मेर — 105
- भरतपुर — 504
- भीलवाड़ा — 160
- बीकानेर — 109
- बूंदी — 04
- चित्तौड़गढ़ — 188
- चूरू — 142
- दौसा — 62
- धौलपुर — 65
- डूंगरपुर — 373
- गंगानगर — 07
- हनुमानगढ़ — 30
- जयपुर — 2136
- जैसलमेर — 74
- जालौर — 168
- झालावाड़ — 302
- झुंझुनूं — 149
- जोधपुर — 1655
- करौली — 20
- कोटा — 501
- नागौर — 481
- पाली — 554
- प्रतापगढ़ — 14
- राजसमंद — 148
- सवाईमाधोपुर — 23
- सीकर — 243
- सिरोही — 181
- टोंक — 169
- उदयपुर — 576