सरकार के की ओर से प्रदेश की सीमाओं को सील किए हुए आज 3 दिन हो चुके हैं, लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या में किसी भी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिली है। प्रदेश में आज भी भारी संख्या में कोरोना रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आंकड़ों पर नजर ड़ालें तो प्रदेश में केवल 5 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना रोगियों की संख्या अभी तक कम नहीं हो पाई है। इसके अलावा प्रदेश में केंद्र सरकार की गाइडलाइंस से ज्यादा छूट प्रदान करना भी सरकार को अब महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है।
सरकार को उठाने होंगे आवश्यक कदम :
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार को भीड़ पर कंट्रोल करना ही होगा। अन्यथा सरकार जितना जल्दी हो सके सभी आशंकित जगहों पर लोगों के कोरोना टेस्ट पूरा कर ले। मगर आबादी को देखते हुए फिलहाल यह संभव नहीं है। लेकिन सरकार चाहे तो छोटे-छोटे नियम बनाकर लोगों की बेवजह आवाजाही और आशंकित क्षेत्रों में भीड़ को कंट्रोल कर सकती है। इससे कोरोना के नए रोगियों की संख्या में कमी लाई जा सकती है। इसके अलावा बाजार व्यवस्था के लिए भी सरकार नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है।
प्रदेश में आज :
प्रदेश में शनिवार रात 8.30 बजे तक 333 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इसमें सर्वाधिक संख्या जोधपुर से है। यहां से आज 75 रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं दूसरे नंबर पर पाली जिला रहा, जहां से 62 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा भरतपुर से आज फिर 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। जबकि कल यहां केवल 1 व्यक्ति ही पॉजिटिव मिला था। जयपुर से भी आज 27 लोग पॉजिटिव आए। चिंता का विषय है कि जयपुर में रोज एक नए स्थान से मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं। वहीं जोधपुर में भी संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है। फिलहाल प्रदेश में 2,782 केस एक्टिव हैं।
जयपुर में आज 27 :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 415
- अलवर — 250
- बांसवाड़ा — 90
- बारां — 62
- बाड़मेर — 122
- भरतपुर — 937
- भीलवाड़ा — 187
- बीकानेर — 121
- बूंदी — 09
- चित्तौड़गढ़ — 199
- चूरू — 187
- दौसा — 83
- धौलपुर — 110
- डूंगरपुर — 388
- गंगानगर — 20
- हनुमानगढ़ — 34
- जयपुर — 2505
- जैसलमेर — 81
- जालौर — 193
- झालावाड़ — 342
- झुंझुनूं — 214
- जोधपुर — 2151
- करौली — 39
- कोटा — 544
- नागौर — 538
- पाली — 749
- प्रतापगढ़ — 14
- राजसमंद — 166
- सवाईमाधोपुर — 55
- सीकर — 364
- सिरोही — 279
- टोंक — 180
- उदयपुर — 600