– भामाशाहों ने कोविड राहत कोष के लिए सौंपे करीब 40 लाख रुपए के चैक
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 480 नए मामले सामने आए। इनमें सर्वाधिक 54 मामले अलवर से आए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बीकानेर रहा जहां से 46 रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा बीकानेर से 43, जालौर से 42, जयपुर से 40, धौलपुर से 39 मामले सामने आए। साथ ही प्रदेश में कोरोना से आज 7 लोगों की जान गई। वहीं प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी 3445 हो चुकी है।
बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामले 19532 हो चुके हैं। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 447 हो चुकी है। अब तक प्रदेश में कुल 8 लाख 89 हजार 355 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। प्रदेश में आज 4452 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वहीं प्रदेश में आज पॉजिटिव आए माइग्रेंट्स की संख्या 101 की रही। बता दें कि अब तक 5429 माइग्रेंट्स पॉजिटिव आ चुके हैं।
अलवर जिले में यहां मिले :
यूआईटी भिवाड़ी — 2
वार्ड 54 भिवाड़ी — 2
RHB भिवाड़ी — 2
वार्ड 28 भिवाड़ी — 1
वार्ड 55 भिवाड़ी — 2
जय सिंह कॉलोनी भिवाड़ी — 1
वार्ड 5 भिवाड़ी — 1
वार्ड 2 भिवाड़ी — 1
ओमेक्स सिटी भिवाड़ी — 1
अरावली विहार भिवाड़ी — 1
वार्ड 27 भिवाड़ी — 1
गेंदा मोहल्ला भिवाड़ी — 1
कजरिया ग्रीन भिवाड़ी — 2
निमाई ग्रीन भिवाड़ी — 1
समतल चोक भिवाड़ी — 1
स्किम 2 अलवर — 1
शिव कॉलोनी अलवर — 1
देहली दरवाजा अलवर — 9
200 फिट रोड अलवर — 1
भजेडा अलवर — 1
स्किम 10 अलवर — 1
मीणा कॉलोनी अलवर — 1
अखेपुरा अलवर — 1
बस स्टैंड के पास अलवर — 1
काला कुंआ अलवर — 1
नीमराणा — 3
अकबरपुर — 1
ढहरा अलवर — 1
इसके अलावा 11 लोगों की रिपोर्ट और पॉजिटिव आई है।
जयपुर में आज 40 :
राजधानी जयपुर में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या कुल 3479 हो चुकी है। जयपुर में आज 40 नए मरीज मिले। राजधानी में आज वंदे भारत से 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
भामाशाहों ने दिए 40 लाख के चैक:
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से महाप्रबन्धक महेन्द्र सिंह मेहनोत ने मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष के लिए 35 लाख 42 हजार रुपए की सहायता राशि का चैक भेंट किया। वहीं राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक भंवरलाल शर्मा ने भी राहत कोष के लिए 5 लाख रुपए का चैक प्रदान किया। इस सहयोग के लिए सभी दानदाताओं, भामाशाहों और संस्थाओं का सीएम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :