– पाली में मरीजों की संख्या 500 के पार हुई..
राजस्थान में सोमवार की रात 8:30 बजे तक कोरोना के 269 मामले सामने आए। इसमें हैरान करने वाली बात ये रही कि प्रदेश के सबसे सुरक्षित माने जा रहे बारां जिले में भी आज कोरोना विस्फोट देखने को मिल गया। यहां एक ही दिन में 27 नए मामले सामने आए। इसके अलावा पाली में आज रिकॉर्ड 52 कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके बाद दूसरे स्थान पर भरतपुर जिला रहा। जहां 44 मामले देखे गए। राजधानी जयपुर और जोधपुर में भी क्रमश: 36 और 32 मामले सामने आए।
गौर करने वाली बात है कि जिलों में नए मामलों की संख्या जिस प्रकार से बढ़ती जा रही है। उसके हिसाब से देखा जाए तो सरकार और प्रशासन ढ़ीला दिखाई मालूम पड़ रहा है। जनता भी मौत के खौफ को साइड में रख कर अब अपने रोजगार एवं धंधे की जुगत में घर से बाहर निकल रही है। ऐसे में आने वाले हालात क्या होंगे ये तो समय ही बता पाएगा। लेकिन राजस्थान के बारां से एक हैरान करने वाली खबर आज मिली।
एक ही परिवार से 30 पॉजिटिव :
यहां एक ही परिवार के 27 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इससे पहले भी परिवार के ही 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। बताया जा रहा है कि फिलहाल इसी परिवार के 40 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। यह परिवार बारां के मीट मार्केट तालाब पाड़ा में रहता है। हालांकि प्रशासन ने इस पूरे इलाके को एहतियात के तौर पर फिलहाल सील कर दिया है।
अब बात करें पाली जिले की तो यहां सबसे कम समय में 500 का आंकड़ा कोरोना मरीजों ने आज पार कर लिया। इनमें से 336 पॉजिटिव प्रवासी बताए जा रहे हैं। लेकिन भरतपुर जिले में अभी तक 68 प्रवासी ही कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जबकि यहां कोरोना का आंकड़ा कुछ ही दिनों में 297 पर पहुंच गया।
इन सबको मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 9 हजार 100 हो गई है। इनमें 2 हजार 88 केस ही एक्टिव बताए जा रहे हैं। वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 199 पर आ गया है। इनमें सर्वाधिक 94 मौतें अकेले जयपुर में हुई हैं।
सीएम से मिले समाज के लोग :
आज प्रदेश के बहुचर्चित विष्णु दत्त विश्नोई मामले में समाज का एक प्रतिनिधि मंडल भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला। जिसमें मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों के समक्ष जांच के तीन प्रस्ताव रखे। इनमें से समाज ने सर्वसम्मति से निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई से जांच कराने की बात कही। सीएम ने भी अनुशंसा का भरोसा दिया।
जयपुर में आज 36 :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 349
- अलवर — 59
- बांसवाड़ा — 85
- बारां — 42
- बाड़मेर — 99
- भरतपुर — 297
- भीलवाड़ा — 145
- बीकानेर — 106
- बूंदी — 02
- चित्तौड़गढ़ — 176
- चूरू — 113
- दौसा — 52
- धौलपुर — 60
- डूंगरपुर — 368
- गंगानगर — 06
- हनुमानगढ़ — 30
- जयपुर — 2027
- जैसलमेर — 74
- जालौर — 162
- झालावाड़ — 269
- झुंझुनूं — 137
- जोधपुर — 1562
- करौली — 17
- कोटा — 477
- नागौर — 456
- पाली — 517
- प्रतापगढ़ — 14
- राजसमंद — 142
- सवाईमाधोपुर — 20
- सीकर — 219
- सिरोही — 164
- टोंक — 165
- उदयपुर — 562