प्रदेश में कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने आज 10 दिवसीय ‘कोविड19 जागरूकता अभियान’ की शुरुआत करते हुए कहा कि ‘कोरोना से बचना है तो खुद के स्वास्थ्य का ख्याल खुद ही रखना होगा।’ इसी थीम पर ये अभियान प्रदेशभर में 30 जून तक चलेगा। इस अभियान के जरिए गांव, ढाणी, वार्ड और मोहल्ले तक इस महामारी से बचने के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाएगा। सीएम ने इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं आमजन से भी सहयोग की अपील की है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी में बढ़ोतरी हो, वहीं मृत्यु दर जल्दी से नगण्य हो जाए।
जोधपुर में आज फिर से 45 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो वहीं राजधानी जयपुर में ये आंकड़ा 42 मरीजों का रहा। इसके अलावा पाली जिला तीसरे नंबर पर रहा, यहां से आज 32 नए केस सामने आए। इसके अलावा सीकर से भी 29 मामले दर्ज किए गए। बता दें कि इनमें ज्यादातर मरीज माइग्रेंट्स हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे ज्यादा पॉजिटिव माइग्रेंट्स पाली जिले में मिले हैं। जहां इनका आंकड़ा 581 का है।
राजस्थान में आज कोरोना के नए मामलों में कमी देखी गई तो वहीं आज रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा भी ज्यादा का रहा। बता दें कि आज प्रदेश में 302 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं आज कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 320 की रही। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामले 15,232 हो चुके हैं। इनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या में भी आज कमी आई और ये 2,966 की रही। कोरोना से आज 7 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 356 मौते हो चुकी हैं। वहीं प्रदेश में अब तक 4,408 माइग्रेंट्स पॉजिटिव आ चुके हैं।
जयपुर में आज 42 :
राजधानी जयपुर में अब दूसरे देशों से आने वाले माइग्रेंट्स को होटल्स के अंदर क्वारेंटाइन किया जा रहा है। यह एक अच्छा कदम है, लेकिन यही कदम यदि सरकार ने पहले उठाए होते तो शायद राजधानी में आज संक्रमितों की संख्या 2,899 न होती।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 455
- अलवर — 358
- बांसवाड़ा — 92
- बारां — 62
- बाड़मेर — 192
- भरतपुर — 1358
- भीलवाड़ा — 227
- बीकानेर — 198
- बूंदी — 10
- चित्तौड़गढ़ — 208
- चूरू — 273
- दौसा — 110
- धौलपुर — 415
- डूंगरपुर — 415
- गंगानगर — 48
- हनुमानगढ़ — 48
- जयपुर — 2899
- जैसलमेर — 98
- जालौर — 233
- झालावाड़ — 367
- झुंझुनूं — 314
- जोधपुर — 2459
- करौली — 70
- कोटा — 562
- नागौर — 598
- पाली — 977
- प्रतापगढ़ — 14
- राजसमंद — 208
- सवाईमाधोपुर — 75
- सीकर — 472
- सिरोही — 360
- टोंक — 200
- उदयपुर — 658