– सेटेलाइट हॉस्पीटल के 5 पैरामेडिकल स्टाफकर्मी भी पॉजिटिव..
राजस्थान में गुरुवार को रात 9 बजे तक कोरोना के 251 मामले सामने आए। राजधानी जयपुर में महीनेभर बाद पहली बार कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई। यहां आज केवल 7 लोगों की रिपोर्ट ही पॉजिटिव मिली। वहीं दु:ख की बात ये रही कि प्रदेश में झालावाड़ जिले ने कोरोना के नए एपिसेंटर का रूप ले लिया है। यहां झालरापाटन कस्बा कोरोना का नया हॉटस्पॉट केंद्र बनकर उभरा है। पिछले दिनों में यहां भारी संख्या में कोरोना मरीज सामने आए हैं। जिनकी संख्या अब 204 हो गई है।
झालरापाटन नया हॉटस्पॉट :
पिछले 24 घंटे के भी ही यहां कोरोना के 130 नए मामले सामने आ चुके हैं। झालावाड़ जिले की बात करें तो यहां अब कोरोना मरीजों की संख्या 204 हो गई है। झालरापाटन के सेटेलाइट हॉस्पिटल के 5 पैरामेडिकल स्टाफकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इससे हॉस्पिटल के साथ ही पूरे कस्बे में हडकंप मच गया। हॉस्पिटल की ओपीडी को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन की ओर से शहर के कई इलाकों को जीरो मोबिलिटी घोषित कर संक्रमित एरियाज को पूरी तरह से सील करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
आज 3 जिलों में विस्फोट :
प्रदेश में झालावाड़ के अलावा आज दो और जिलों में विस्फोट देखने को मिला। इनमें जोधपुर और पाली शामिल हैं। जोधपुर में 64 और पाली जिले में 32 नए मामले आज सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या अब तक 8067 हो चुकी है। इनमें 3072 एक्टिव केस हैं।
जयपुर में केवल 7 :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 316
- अलवर — 51
- बांसवाड़ा — 85
- बारां — 08
- बाड़मेर — 92
- भरतपुर — 165
- भीलवाड़ा — 135
- बीकानेर — 101
- बूंदी — 02
- चित्तौड़गढ़ — 175
- चूरू — 90
- दौसा — 50
- धौलपुर — 45
- डूंगरपुर — 333
- गंगानगर — 05
- हनुमानगढ़ — 24
- जयपुर — 1909
- जैसलमेर — 68
- जालौर — 155
- झालावाड़ — 204
- झुंझुनूं — 109
- जोधपुर — 1375
- करौली — 12
- कोटा — 423
- नागौर — 425
- पाली — 413
- प्रतापगढ़ — 13
- राजसमंद — 135
- सवाईमाधोपुर — 20
- सीकर — 174
- सिरोही — 142
- टोंक — 163
- उदयपुर — 523