– WHO ने कहा आगे स्थिति और भी विकट हो सकती है..
कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। ये कहना है प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत का। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने एवं भीड़भाड़ से बचने के साथ ही हैल्थ प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना बेहद जरूरी है। लेकिन प्रदेश की जनता पर इसका किसी तरह का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। नतीजा सभी के सामने है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 10 हजार 337 केस सामने आ चुके हैं।
शनिवार को प्रदेश में 253 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज फिर से भरतपुर और जोधपुर में जोरदार विस्फोट देखने को मिला। भरतपुर में 63 और जोधपुर में 56 मरीजों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। भरतपुर में अब कोरोना का आंकड़ा 609 का हो चुका है। अब यहां कोरोना संक्रमण कई गांवों तक पहुंच चुका है। ऐसे में प्रशासन के भी हाथ पैर फूलते दिख रहे हैं।
मंदिरों के खोलने को लेकर बनी कमेटी :
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में धर्म स्थलों को पुन: खोलने के लिए शनिवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंदिरों के संत महंतों, धर्म गुरुओं एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। इस चर्चा में आए सुझावों के आधार पर धर्म स्थलों को खोलने के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। अब यह कमेटी धर्म स्थलों को खोलने को लेकर सरकार को अपने सुझाव देगी।
WHO का ये कहना है :
विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं कई विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में कोरोना की स्थिति और विकट हो सकती है। ऐसे में लोगों को पहले से अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसलिए सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइंस का सख्ती के साथ पालन करना होगा।
जयपुर में आज 36 :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 363
- अलवर — 82
- बांसवाड़ा — 85
- बारां — 58
- बाड़मेर — 106
- भरतपुर — 609
- भीलवाड़ा — 166
- बीकानेर — 110
- बूंदी — 04
- चित्तौड़गढ़ — 191
- चूरू — 152
- दौसा — 64
- धौलपुर — 66
- डूंगरपुर — 374
- गंगानगर — 07
- हनुमानगढ़ — 30
- जयपुर — 2188
- जैसलमेर — 74
- जालौर — 168
- झालावाड़ — 326
- झुंझुनूं — 158
- जोधपुर — 1762
- करौली — 29
- कोटा — 506
- नागौर — 494
- पाली — 587
- प्रतापगढ़ — 14
- राजसमंद — 161
- सवाईमाधोपुर — 39
- सीकर — 273
- सिरोही — 195
- टोंक — 169
- उदयपुर — 586