– प्रदेश के सबसे सुरक्षित जिला बूंदी में संख्या हुई 10..
राजस्थान में कोरोना पर पूरी तरह लगाम लग पाना अब मुश्किल काम हो चला है। प्रदेश में आज कोरोना के 287 मामले सामने आए। इनमें सर्वाधिक 46 केस पाली जिले से आए। उसके बाद दूसरा नंबर राजधानी जयपुर का रहा। यहां से 41 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं तीसरे एवं चौथे नंबर पर अलवर और धौलपुर रहे। जहां से क्रमश: 38 और 33 मामले सामने आए। इस प्रकार कुल मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12 हजार 981 पर पहुंच गया है।
भरतपुर में पूरे हुए 1000 :
कोरोना मरीजों की संख्या की बात करें तो भरतपुर जिले में सबसे तेज गति से कोरोना की संख्या 1000 पर पहुंची है। वहीं दूसरा तेज गति से बढ़ता हुआ जिला जोधपुर है जो कुछ ही दिनों में जयपुर को भी पीछे छोड़ सकता है। इन दोनों जिलों के बीच महज करीब 300 मरीजों का ही डिफरेंस बचा है। इसके अलावा तीसरा सबसे तेज गति से आगे बढ़ता हुआ जिला पाली उभर कर आया है। यहां कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा 809 पर पहुंच चुका है।
कोरोना के साथ जीना होगा :
प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में कोरोना के हालातों को देखकर यही लगता है कि अब लोगों को कोरोना के साथ ही जीना सीखना होगा। 4 लॉकडाउन झेलने के बाद लोगों की जीवन शैली में भारी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में कुछ लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे थे कि देश में एक बार फिर से लॉकडाउन देखने को मिल सकता है। लेकिन इस तरह की खबरें निराधार हैं। चूंकि यदि ऐसा हुआ तो देश की जनता अब इस लॉकडाउन को झेल नहीं पाएगी।
लॉकडाउन की इस अवधि के चलते देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया आर्थिक मंदी की मार झेल रही है। इसलिए इस मंदी से उवरने के लिए अब लेागों को वापस से काम पर लौटना होगा और कोरोना से डटकर मुकाबला करते हुए आगे का सफर तय करना होगा।
राजस्थान पुलिस के डीजीपी भूपेंद्र यादव ने भी सोमवार को कुछ तरह की बात कही। उन्होंने कहा कि अब जनता को स्वप्रेरणा लेनी होगी। तभी कोरोना से लडाई लड़ी जा सकती है। सरकार और प्रशासन की सख्ती से ज्यादा दिनों तक कोरोना से नहीं लड़ सकते हैं। लोगों को इसके प्रति जागरूक होना पड़ेगा और खुद के साथ दूसरों की सुरक्षा का भी खयाल रखना होगा।
प्रदेश में आज :
प्रदेश में रविवार रात तक 287 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। कल यह संख्या 293 की थी। प्रदेश में अब तक 6 लाख 9 हजार 296 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं प्रदेश में कल के मुकाबले आज भी एक्टिव रोगियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। प्रदेश में अब कुल 2 हजार 895 रोगी एक्टिव हैं।
जयपुर में आज 41 :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 429
- अलवर — 300
- बांसवाड़ा — 90
- बारां — 62
- बाड़मेर — 143
- भरतपुर — 1000
- भीलवाड़ा — 192
- बीकानेर — 132
- बूंदी — 10
- चित्तौड़गढ़ — 201
- चूरू — 192
- दौसा — 88
- धौलपुर — 187
- डूंगरपुर — 388
- गंगानगर — 26
- हनुमानगढ़ — 43
- जयपुर — 2573
- जैसलमेर — 81
- जालौर — 202
- झालावाड़ — 342
- झुंझुनूं — 236
- जोधपुर — 2201
- करौली — 44
- कोटा — 548
- नागौर — 554
- पाली — 809
- प्रतापगढ़ — 14
- राजसमंद — 166
- सवाईमाधोपुर — 63
- सीकर — 395
- सिरोही — 308
- टोंक — 181
- उदयपुर — 604