– जोधपुर में आज कोरोना रोगियों की संख्या 2 हजार पार..
प्रदेश में आज 238 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। इनमें से सर्वाधिक जोधपुर से आए हैं। प्रदेश में नए मामलों को देखकर लग रहा है कि कोरोना कम्युनिटी संक्रमण की ओर बढ़ चला है। और जिस प्रकार से कोरोना विभिन्न जिलों के ग्रामीण इलाकों प्रवेश कर रहा है उसे देखकर लग रहा है कि कम्युनिटी संक्रमण की ये पहली स्टेज हो सकती है। नए आंकड़ों को देखा जाए तो एक साथ ज्यादा संख्या में पॉजिटिव आने वाले लोगों की हिस्ट्री ज्यादातर किसी एक व्यक्ति या परिवार से ही जुड़ी मिलती है। हालांकि अब ये आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। आज गुरुवार को रात 8.30 बजे तक प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11 हजार 838 का रहा।
राजधानी के चारों तरफ पहुंचा कोरोना :
जयपुर में रोज कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। अब जयपुर के अंदर तकरीबन सभी जगहों पर कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। जब से RUHS में कोरोना रोगियों को देखना शुरू किया है। उसके बाद से ही प्रताप नगर में भी कोरोना मरीज मिलने शुरू हो गए। आज जगतपुरा से भी नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा जयपुर से निकलकर कोरोना ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी पकड़ बनाता जा रहा है। हालांकि यहां से अभी इक्का दुक्का मरीज ही सामने आ रहे हैं, लेकिन सख्ती और सावधानी का ध्यान नहीं रखा तो ये संख्या बढ़ने में देर नहीं लगेगी।
अब अलवर ने पकड़ी रफ्तार :
प्रदेश में भरतपुर के बाद अब अलवर से कोरोना के मरीजों का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले दो-तीन दिनों में यहां कोरोना रोगियों का ग्राफ काफी बढ़ा है। वहीं जोधपुर जिला पहले से ही कोरोना का हब बना हुआ है। यहां भी नए रोगियों की संख्या में किसी तरह की कमी होती नहीं दिखाई दे रही है। आज भी यहां से सर्वाधिक 62 नए मामले सामने आए हैं।
इन 3 जिलों में हैं सर्वाधिक पॉजिटिव माईग्रेंट :
प्रदेश में अब तक तीन जिलों में सर्वाधिक पॉजिटिव माइग्रेंट पाए गए हैं। इनमें से भी पाली जिले में सर्वाधिक माइग्रेंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद नागौर और डूंगरपुर का नंबर आता है। बता दें कि पाली जिले में कुल 687 कोरोना मामले आ चुके हैं। इनमें से 433 लोग माइग्रेंट हैं। वहीं नागौर से 351 और डूंगरपुर से 332 माइग्रेंट पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में कुल पॉजिटिव माइग्रेंट्स की बात करें तो इनकी संख्या 3 हजार 354 है।
जयपुर में आज 38 :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 394
- अलवर — 215
- बांसवाड़ा — 90
- बारां — 62
- बाड़मेर — 116
- भरतपुर — 897
- भीलवाड़ा — 185
- बीकानेर — 119
- बूंदी — 09
- चित्तौड़गढ़ — 199
- चूरू — 180
- दौसा — 75
- धौलपुर — 86
- डूंगरपुर — 383
- गंगानगर — 12
- हनुमानगढ़ — 34
- जयपुर — 2449
- जैसलमेर — 77
- जालौर — 185
- झालावाड़ — 337
- झुंझुनूं — 192
- जोधपुर — 2047
- करौली — 35
- कोटा — 538
- नागौर — 525
- पाली — 687
- प्रतापगढ़ — 14
- राजसमंद — 165
- सवाईमाधोपुर — 51
- सीकर — 324
- सिरोही — 219
- टोंक — 176
- उदयपुर — 595