राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर आज भरतपुर-धौलपुर के अलावा जयपुर, जोधपुर, अलवर, सीकर, बाड़मेर और कोटा से 313 नए मामले सामने आए। इनमें सर्वाधिक संख्या राजधानी जयपुर में रही। वहीं धौलपुर कोरोना मरीजों के मामले में दूसरे नंबर पर रहा। बता दें कि आज जयपुर में 100 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं धौलपुर में 75 और भरतपुर में 56 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये जिले एक बार पुन: सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं।
आज प्रदेश में कुल 382 नए मामले दर्ज किए गए। खुशी की बात ये रही कि आज कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 382 की रही। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 16,009 हो चुके हैं। इनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या में आज थोड़ी सी कमी दर्ज की गई। ये आंकड़ा आज 3,023 का रहा। कोरोना से आज 10 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 375 मौतें हो चुकी हैं। वहीं प्रदेश में अब तक 4,655 माइग्रेंट्स पॉजिटिव आ चुके हैं।
जयपुर में आज फिर लगा कोरोना का शतक :
राजधानी जयपुर में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या कुल 3,106 हो चुकी है। जयपुर में आज 100 नए मरीज मिले। इनमें 49 माइग्रेंट्स शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां आज भी एयरपोर्ट पर राजस्थानी प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी रहा। जिसमें 2 फ्लाइट्स के माध्यम से 321 प्रवासी राजस्थान पहुंचे। इनमें से एक फ्लाइट किर्गिस्तान और दूसरी सउदी अरब के जैद्दा से यहां पहुंची।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 469
- अलवर — 386
- बांसवाड़ा — 92
- बारां — 64
- बाड़मेर — 225
- भरतपुर — 1432
- भीलवाड़ा — 242
- बीकानेर — 206
- बूंदी — 12
- चित्तौड़गढ़ — 208
- चूरू — 281
- दौसा — 118
- धौलपुर — 543
- डूंगरपुर — 417
- गंगानगर — 48
- हनुमानगढ़ — 54
- जयपुर — 3106
- जैसलमेर — 98
- जालौर — 258
- झालावाड़ — 374
- झुंझुनूं — 321
- जोधपुर — 2528
- करौली — 76
- कोटा — 576
- नागौर — 606
- पाली — 994
- प्रतापगढ़ — 115
- राजसमंद — 223
- सवाईमाधोपुर — 89
- सीकर — 489
- सिरोही — 387
- टोंक — 200
- उदयपुर — 670