राजस्थान में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दानदाता और भामाशाह भी ऐसे मुश्किल वक्त में सरकार का सहयोग करने में पीछे नहीं है। आज ग्रीनको ग्रुप की ओर से कोविड19 राहत कोष में 1 करोड़ की राशि डोनेट की गई। ग्रुप मेंबर्स ने शनिवार को सीएम आवास पर मुख्यमंत्री को 1 करोड़ की राशि का चैक सौंपा। इसको लेकर सीएम ने ग्रीनको ग्रुप मेंबर्स का आभार जताया।
अब बात करते हैं कोरोना की तो आज प्रदेश के 3 जिलों में एकसाथ कोरोना का विस्फोट देखने को मिला। इनमें अलवर, भरतपुर और जोधपुर शामिल हैं। जहां से आज कुल 138 नए केस सामने आए। बता दें कि कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने कल ही एंटीजन टेस्ट किट के जल्द परीक्षण के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में आज कुल 284 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि कल के मुकाबले ये संख्या कम है, लेकिन ये संख्या 25 जिलों से आए कोरोना मरीजों की है। वहीं आज प्रदेश में ठीक हुए मरीजों की संख्या 313 की रही। जो कि कल के मुकाबले अधिक है। ऐसे में आज एक्टिव मरीजों की संख्या भी थोड़ी घटकर अब 3,186 पर आ गई है।
प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 16,944 हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 391 मौतें हो चुकी हैं। आज प्रदेश में 11 लोगों की जान गई है। वहीं प्रदेश में आज पॉजिटिव आए माइग्रेंट्स की संख्या केवल 36 की रही। बता दें कि अब तक 4,812 माइग्रेंट्स पॉजिटिव आ चुके हैं।
जयपुर में आज केवल 17 :
राजधानी जयपुर में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या कुल 3,223 हो चुकी है। जयपुर में आज केवल 17 नए मरीज मिले। इनमें केवल 1 माइग्रेंट्स शामिल हैं, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 489
- अलवर — 463
- बांसवाड़ा — 94
- बारां — 65
- बाड़मेर — 277
- भरतपुर — 1522
- भीलवाड़ा — 245
- बीकानेर — 245
- बूंदी — 14
- चित्तौड़गढ़ — 208
- चूरू — 301
- दौसा — 131
- धौलपुर — 587
- डूंगरपुर — 429
- गंगानगर — 53
- हनुमानगढ़ — 60
- जयपुर — 3223
- जैसलमेर — 107
- जालौर — 274
- झालावाड़ — 375
- झुंझुनूं — 333
- जोधपुर — 2645
- करौली — 91
- कोटा — 630
- नागौर — 618
- पाली — 1074
- प्रतापगढ़ — 15
- राजसमंद — 229
- सवाईमाधोपुर — 94
- सीकर — 509
- सिरोही — 445
- टोंक — 200
- उदयपुर — 681