मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 की अधिक से अधिक जांच के लिए आईसीएमआर की गाइडलाइंस तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय के अनुरूप प्रदेश में एंटीजन टेस्ट के शीघ्र परीक्षण के निर्देश दिए हैं। यदि यह उपयुक्त पाया जाता है तो इससे जांच का दायरा बढ़ाने और शीघ्र रिपोर्ट प्राप्त करने में मदद मिलेगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर को निरंतर कम करते हुए न्यूनतम स्तर पर लाना सरकार का लक्ष्य है। इस दिशा में सीएम ने चिकित्सक समुदाय को उनके अनुभवों का उपयोग करते हुए उचित समाधान तलाशने की भी बात कही।
100 से अधिक विशेषज्ञ हुए शामिल :
शुक्रवार को सीएम ने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मेडिकल कॉलेजों की फेकल्टी, प्रदेश भर के नामी चिकित्सकों सहित जांच विशेषज्ञों से चर्चा करते हुए कोरोना की रोकथाम के विषय में सुझाव देने को कहा। बता दें कि इस चर्चा में सौ से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया और कोरोना की जांच, उपचार, बचाव सहित अन्य पहलुओं पर सुझाव दिए।
राजस्थान मॉडल को लेकर बोले सीएम :
आखिरी उम्मीद समाचार ने गुरुवार को कोरोना नियंत्रण को लेकर प्रदेश के डॉक्टरों की भूमिका को अहम बताया था। जिस पर आज सीएम ने मुहर लगाते हुए कहा कि कोरोना को नियंत्रित रखने में राजस्थान जो सफलता हासिल कर रहा है, उसमें चिकित्सक समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे समन्वित प्रयासों के कारण ही राजस्थान मॉडल की पूरे देश में चर्चा है।
प्रदेश में आज :
आज प्रदेश में कुल 364 नए मामले दर्ज किए गए। ये संख्या आज 26 जिलों से आए कोरोना मरीजों की है। वहीं आज प्रदेश में ठीक हुए मरीजों की संख्या केवल 222 की रही। ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 3,218 हो गई। प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 16,660 हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 380 मौतें हो चुकी हैं। वहीं प्रदेश में आज पॉजिटिव आए माइग्रेंट्स की संख्या 91 की रही। बता दें कि अब तक 4,776 माइग्रेंट्स पॉजिटिव आ चुके हैं।
जयपुर में आज 60 :
राजधानी जयपुर में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या कुल 3,206 हो चुकी है। जयपुर में आज 60 नए मरीज मिले। इनमें 20 माइग्रेंट्स शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 484
- अलवर — 407
- बांसवाड़ा — 94
- बारां — 65
- बाड़मेर — 267
- भरतपुर — 1480
- भीलवाड़ा — 245
- बीकानेर — 242
- बूंदी — 14
- चित्तौड़गढ़ — 208
- चूरू — 291
- दौसा — 128
- धौलपुर — 555
- डूंगरपुर — 428
- गंगानगर — 53
- हनुमानगढ़ — 59
- जयपुर — 3206
- जैसलमेर — 106
- जालौर — 273
- झालावाड़ — 375
- झुंझुनूं — 330
- जोधपुर — 2605
- करौली — 90
- कोटा — 614
- नागौर — 617
- पाली — 1065
- प्रतापगढ़ — 15
- राजसमंद — 227
- सवाईमाधोपुर — 93
- सीकर — 497
- सिरोही — 437
- टोंक — 200
- उदयपुर — 677