प्रदेश में कोरोना का ग्राफ आए दिन बढ़ता जा रहा है। भले ही यहां रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा है, लेकिन नए आने वाले मरीजों की संख्या में कमी नहीं हो पा रही है। नतीजा ये है कि प्रदेश में कोरोना की संख्या अब तक 14 हजार के नजदीक आ पहुंची है। वहीं आए दिन किसी न किसी जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का विस्फोट देखने को मिल ही जाता है। आज भरतपुर जिले में एक साथ 92 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं राजधानी में भी 46 नए मामले मिले हैं। पाली में भी पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के मरीज देखे जा रहे हैं।
राजस्थान में आज कोरोना के 315 नए मामले मिले। वहीं प्रदेश में अब जांचे गए सैंपल्स की संख्या भी करीब साढ़े 6 लाख हो चुकी है। आज प्रदेश में 2785 केस एक्टिव मोड़ पर हैं। वहीं माइग्रेंट्स की संख्या भी 4 हजार के नजदीक पहुंच गई है। प्रदेश आज एक ही दिन में 17 लोगों की जान गई है।इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 330 हो चुका है। प्रदेश में आज 275 लोग रिकवर हुए जिनमें से 4 मरीजों को छोड़कर बाकी सभी को घर भेज दिया गया।
7 जिलों जहां एक भी पॉजिटिव नहीं आया :
कुल 33 जिलों में से प्रदेश में आज 7 जिले ऐसे रहे जहां से एक भी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली। इनमें बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, जैसलमेर, करौली और प्रतापगढ़ शामिल हैं। इनमें ज्यादातर जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या 50 से भी कम है।
जयपुर में आज 46 :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 441
- अलवर — 325
- बांसवाड़ा — 92
- बारां — 62
- बाड़मेर — 163
- भरतपुर — 1190
- भीलवाड़ा — 204
- बीकानेर — 152
- बूंदी — 10
- चित्तौड़गढ़ — 202
- चूरू — 213
- दौसा — 104
- धौलपुर — 244
- डूंगरपुर — 395
- गंगानगर — 32
- हनुमानगढ़ — 45
- जयपुर — 2720
- जैसलमेर — 81
- जालौर — 210
- झालावाड़ — 351
- झुंझुनूं — 271
- जोधपुर — 2283
- करौली — 46
- कोटा — 552
- नागौर — 575
- पाली — 886
- प्रतापगढ़ — 14
- राजसमंद — 170
- सवाईमाधोपुर — 68
- सीकर — 424
- सिरोही — 326
- टोंक — 189
- उदयपुर — 633