राजस्थान में कोरोना के संक्रमण एवं रोकथाम को लेकर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। इस दौरान एक-दूसरे ने सबसे पहले अपने हाथों को सेनेटाइज किया और उचित दूरी के साथ बातचीत शुरू की। बता दें कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच यह एक शिष्टाचार भेंट थी। जिसमें सीएम ने कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत कराया।
प्रदेश में आज कोरोना का 3 जिलों में विस्फोट देखा गया। इन 3 जिलों में ही 306 कोरोना संक्रमित मिल गए। अगर बात पूरे प्रदेश की करें तो आज 711 मामले सामने आए। इनमें से 405 मामले 25 जिलों से दर्ज किए गए। आज सर्वाधिक 116 मामले अलवर जिले से सामने आए। वहीं कोरोना मामलों में दूसरा स्थान पाली जिले का रहा। जहां से 96 लोग पॉजिटिव आए। इसके अलावा 94 संक्रमितों के साथ जोधपुर तीसरे नंबर पर रहा। आज राजधानी जयपुर से 61 मामले दर्ज किए गए तो बीकानेर में यह आंकड़ा 67 का रहा।
राजधानी जयपुर में आज 61 :
जयपुर में कोरोना के कुल 3326 मामले सामने आ चुके हैं। आज यहां 61 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें सर्वाधिक 10 मामले सांगानेर क्षेत्र से मिले हैं। इसके अलावा आज राजधानी में वंदे भारत का 1 व्यक्ति पॉजिटिव मिला।