प्रदेश में कोरोना ने रफ्तार एक बार फिर से पकड़ ली है। कल के मुकाबले न केवल मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बल्कि नई जगहों पर कोरोना ने घुसपैठ की है। धौलपुर में पहली बार एक साथ इतनी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आए हैं। आज यहां 112 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। धौलपुर, भरतपुर से लगता हुआ जिला है। हालांकि यहां पहले भी कोरोना के संक्रमित मिल चुके हैं, लेकिन आज जिस तरह से मरीजों की संख्या में विस्फोट देखा है। उसको देखकर लगता है कि आने वाले समय में यहां से और मामले सामने आ सकते हैं।
राजस्थान में आज कोरोना के 393 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं आज कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 316 की रही। प्रदेश में अब कोरोना के कुल 14,930 मामले हो चुके हैं। इनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 2,984 है। यहां मौतों का आंकड़ा भी 349 पर आ पहुंचा है। वहीं कुल पॉजिटिव माइग्रेंट्स की बात करें तो अब तक इनकी संख्या 4,258 हो गई है। बता दें राजस्थान में सर्वाधिक पॉजिटिव माइग्रेंट्स पाली जिले के भीतर आए हैं। जिनकी संख्या 567 है।
जयपुर में आज 60 :
राजधानी जयपुर में पिछले दिनों से होटलों के अंदर से इक्का दुक्का मामले सामने आ रहे थे, लेकिन आज एक होटल से करीब 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही जयपुर में स्थित बीएसएफ कैंप से भी पहली बार कोरोना के 2 मामले निकलकर आए हैं। इसके अलावा राजधानी के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना ने अब किसी कोने को नहीं छोड़ा। आज यहां से 60 नए मामले सामने आए हैं।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 449
- अलवर — 352
- बांसवाड़ा — 92
- बारां — 62
- बाड़मेर — 192
- भरतपुर — 1332
- भीलवाड़ा — 227
- बीकानेर — 189
- बूंदी — 10
- चित्तौड़गढ़ — 204
- चूरू — 247
- दौसा — 104
- धौलपुर — 402
- डूंगरपुर — 414
- गंगानगर — 40
- हनुमानगढ़ — 48
- जयपुर — 2857
- जैसलमेर — 98
- जालौर — 230
- झालावाड़ — 367
- झुंझुनूं — 308
- जोधपुर — 2414
- करौली — 70
- कोटा — 555
- नागौर — 597
- पाली — 945
- प्रतापगढ़ — 14
- राजसमंद — 199
- सवाईमाधोपुर — 75
- सीकर — 443
- सिरोही — 358
- टोंक — 198
- उदयपुर — 645