New corona guideline. राजस्थान सरकार ने दिनभर समीक्षा बैठकों के बाद सोमवार 19 अप्रैल से लेेेकर 3 मई 2021 की सुबह 5 बजे तक जन पखवाड़े की घोषणा की है। हालांकि इस दौरान कुछ जरूरी चीजों में छूट भी दी गई है। वहीं जरूरी सेवाओं को छोड़ अन्य दफ्तरों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। बाजार-माल-सिनेमाघर भी बंद रहेंगे। इस कर्फ्यू को जन अनुशासन पखवाड़ा नाम दिया गया है। ताकि लोगों में लॉकडाउन जैसा भय न बने। वहीं इसकी पालना सख्ती के साथ करने के निर्देश दिये हैं।
इनको मिली छूट
कर्फ्यू के दौरान होम डिलीवरी की छूट रहेगी। साथ ही मजदूरों का पलायन न हो इसलिए कंस्ट्रक्शन वर्क जारी रहेगा। इसके अलावा इंडस्ट्रीज को भी दौरान से छूट रहेगी।
किराने की दुकानों को शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी।
ये रही विस्तृत गाइडलाइन
akhiriummeed.com
New corona guidelines