– जोधपुर में आज बीएसएफ के 12 जवान और मिले पॉजिटिव..
राजस्थान में कोरोना संक्रमण से अब सिर्फ 2 जिले बचे हैं। आज सिरोही के रूप में 31वें जिले में कोरोना ने प्रवेश कर लिया। आज सिरोही जिले में कोरोना का पहला मरीज सामने आ गया है। इसी के साथ प्रदेश में अब ये आंकड़ा 1111 पर पहुंच गया है। आज सिरोही में मिले केस के चलते गुजराज की सीमा को पूरी तरह से पैक कर दिया गया। इस दौरान जिन लोगों के पास परमिशन थी, उन्हें भी राजस्थान में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
राजस्थान में आज भी करीब 5 हजार लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं जांचे गए सैंपल्स में से 110 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें से 12 बीएसएफ के जवान हैं जो जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। अब तक कुल 42 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब केवल 2 जिले बचे हैं जो कोरोना की इसकी गिरफ्त से दूर हैं। वहीं प्रदेश में आज कोरोना से 6 लोगों की जान गई है। इनमें जयपुर से 2 और अजमेर, चित्तौड़गढ़, कोटा और जोधपुर में 1—1 रोगी की मौत हुई है।
एक नजर यहां भी :
अब तक कोरोना रोगियों की संख्या — 3,427
अब तक लिए गए सैंपल — 1,45,510
सैंपल जिनकी रिपोर्ट आना बाकी — 2,253
अब तक ठीक हो चुके मरीज — 1,889
ठीक होकर घर जा चुके — 1,523
आज ठीक हुए मरीजों की संख्या — 150
अब हुई मौतों की संख्या — 99
राजस्थान में आज यहां मिले :
अजमेर में 5, अलवर में 2, चित्तौड़गढ़ में 16, धौलपुर में 4, जयपुर में 21, जालौर में 1, जोधपुर में 30, कोटा में 2, पाली में 10, राजसमंद में 1, सिरोही में 1 और उदयपुर में 5 मामले पॉजिटिव आए हैं। इनके अलावा आज बीएसएफ के 12 जवानों की रिपोर्ट और पॉजिटिव मिली है।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 187
- अलवर — 18
- बांसवाड़ा — 66
- बारां — 01
- बाड़मेर — 03
- भरतपुर — 116
- भीलवाड़ा — 39
- बीकानेर — 38
- चित्तौड़गढ़ — 116
- चूरू — 14
- दौसा — 21
- धौलपुर — 21
- डूंगरपुर — 09
- हनुमानगढ़ — 11
- जयपुर — 1111
- जैसलमेर — 35
- जालौर — 04
- झालावाड़ — 45
- झुंझुनूं — 42
- जोधपुर — 842
- करौली — 04
- कोटा — 223
- नागौर — 119
- पाली — 50
- प्रतापगढ़ — 04
- राजसमंद — 07
- सवाईमाधोपुर — 09
- सीकर — 08
- सिरोही — 01
- टोंक — 136
- उदयपुर — 20