राजस्थान के इस जिले में हुआ विस्फोट, पहली बार 64 नए मामले देखे गए

राजस्थान के इस जिले में हुआ विस्फोट, पहली बार 64 नए मामले देखे गए

– प्रदेश के 33 जिले आए कोरोना की चपेट में, नहीं बचा पाए बूंदी..

बूंदी. राजस्थान में बुधवार को रात 9 बजे तक कोरोना के 280 मामले सामने आए। आज प्रदेश के 33 जिले कोरोना की ​चपेट में आ गए। एक अकेले कोरोना से अछूते जिले बूंदी को भी हम नहीं बचा पाए। आज राजस्थान के झालावाड़ जिले में पहली बार एक साथ 64 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं दूसरे स्थान पर राजधानी जयपुर में 42 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हजार 816 हो चुकी है।

वहीं प्रदेश में ​एक्टिव केसों की बात करें तो यह आंकड़ा 3 हजार 81 मरीजों का ही है। कोरोना से अब तक 4 हजार 562 लोग ठीक हो चुके हैं। राजस्थान में कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या में इजाफा जरूर हुआ है, लेकिन नए मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई है।

झालावाड़ में विस्फोट :

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने दी जानकारी के अनुसार झालरापाटन में आज कुल 69 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपको बता दें कि कल भी यहां 62 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा 204 हो गया है।

जयपुर की लिस्ट हुई लंबी :

जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :

  • अजमेर — 310
  • अलवर — 51
  • बांसवाड़ा — 85
  • बारां — 08
  • बाड़मेर — 92
  • भरतपुर — 153
  • भीलवाड़ा — 134
  • बीकानेर — 94
  • बूंदी — 01
  • चित्तौड़गढ़ — 175
  • चूरू — 85
  • दौसा — 46
  • धौलपुर — 45
  • डूंगरपुर — 332
  • हनुमानगढ़ — 21
  • जयपुर — 1902
  • जैसलमेर — 68
  • जालौर — 154
  • झालावाड़ — 135
  • झुंझुनूं — 102
  • जोधपुर — 1311
  • करौली — 12
  • कोटा — 414
  • नागौर — 416
  • पाली — 381
  • प्रतापगढ़ — 13
  • राजसमंद — 135
  • सवाईमाधोपुर — 19
  • सीकर — 164
  • सिरोही — 141
  • टोंक — 163
  • उदयपुर — 523
  • गंगानगर — 05
Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *