– लॉकड़ाउन को लेकर बोले गहलोत, चिंता न करें..
प्रदेश में आज सुबह 9 बजे तक 24 नए मामले आ चुके थे। वहीं शाम 6 बजे तक 3 और नए केस को मिलाकर कुल 27 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा 328 पर जा पहुंचा है। आज जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और बांसवाड़ा से ये नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए जयपुर के रामगंज में कर्फ्यू को और सख्त कर दिया है। यहां हर घर में सर्वे किया जाएगा। अब यहां से मीड़िया को भी दूर रखे जाने की बात सामने आई है।
लॉकड़ाउन को लेकर गहलोत बोले :
लॉकडाउन के खुलने को लेकर मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यदि प्रदेश में लॉकडाउन खुला तो एकसाथ नहीं खुलेगा। क्योंकि वर्तमान में राजस्थान में करीब 40 जगह पर कर्फ्यू लगा हुआ है। हालांकि इस पर निर्णय करने का समय अभी आया नहीं है। इसे अलग अलग फेज में खोला जाएगा। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस संबंध में जो भी फैसले होंगे वह सोच समझकर ही लिए जाएंगे।
एक नजर कोरोना रोगियों की स्थिति पर :
वहीं बाहर से लाए गए लोगों में आज 1 और संक्रमित के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। अब इन लागों की संख्या भी 36 हो चुकी है। इनमें से 20 जोधपुर में हैं और 16 जैसलमेर में हैं। इनके अलावा 2 इटालियन पॉजिटिव शामिल हैं।
राजस्थान में अब तक 15,658 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 328 संक्रमित पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 590 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अब तक प्रदेश में कुल 43 रोगी ठीक हो चुके हैं।
जानें कहां कितने पॉजिटिव :
- जयपुर — 103
- भीलवाड़ा — 27
- झुंझुनूं — 23
- जोधपुर — 50
- अजमेर — 05
- डूंगरपुर — 05
- प्रतापगढ़ — 02
- पाली — 02
- सीकर — 01
- चूरू — 11
- अलवर — 05
- टोंक — 20
- भरतपुर — 05
- धौलपुर — 01
- बीकानेर — 11
- उदयपुर — 04
- दौसा — 06
- जैसलमेर — 24
- बांसवाड़ा — 09
- नागौर — 01
- करौली — 01
- कोटा — 10