– प्रदेश में मौतों का आंकड़ा हुआ 250 के पार..
अनलॉक 1 के बाद से कोरोना मरीजों के मामलों में जबरदस्त इजाफा सामने आया है। इसके चलते अब राजस्थान में अंतर्राज्यीय आवागमन पर लगाम कसने के लिए दिल्ली एवं हरियाणा की तरह ही प्रदेश की सभी सीमाओं को नियंत्रित करने के आदेश गृह विभाग के कहने पर पुलिस ने जारी कर दिए। ऐसे में अब राज्य की सीमाओं पर पुलिस चैक पोस्ट के माध्यम से बेवजह आने जाने वाले लोगों पर लगाम लगा सकेगी। बगैर अनुमति के लोग न तो राज्य से बाहर जा सकेंगे और न ही राज्य के भीतर प्रवेश कर पाएंगे।
भरतपुर जिले में बड़ा विस्फोट :
राजस्थान के भरतपुर जिले में 24 घंटे के भीतर 110 नए मामले मिलने से प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। यहां पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के नए मामलों में कमी होने के बजाय आए दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गांव के अंदर तक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्थान की सरकार ने तुरंत प्रभावी कदम नहीं उठाए तो स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है।
प्रदेश में आज 355 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। इनमें से सर्वाधिक भरतपुर से आए। उसके बाद राजधानी जयपुर से दूसरे नंबर पर 51 मामले और तीसरे नंबर पर पाली से 44 मामले सामने आए। जोधपुर आज चौथे नंबर पर रहा। यहां से 41 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना के मरीजों का कुल आंकड़ा 11 हजार 600 पहुंच गया है।
वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या इस समय 2772 है। अब तक कुल 3278 अप्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें हटा दिया जाए तो भी प्रदेश में यह संख्या 8 हजार से ज्यादा बैठती है। वहीं अब तक प्रदेश में जांचों की संख्या भी साढ़े 5 लाख के नजदीक पहुंच चुकी है। औसत के तौर पर देखा जाए रोज जितने मरीज ठीक हो रहे हैं। उससे कहीं ज्यादा कोरोना के नए मरीज निकलकर सामने आ रहे हैं। ऐसे में रोक लगा पाना सरकार के लिए दूभर होता दिखाई दे रहा है।
जयपुर में आज 51 :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 380
- अलवर — 171
- बांसवाड़ा — 90
- बारां — 61
- बाड़मेर — 112
- भरतपुर — 893
- भीलवाड़ा — 181
- बीकानेर — 117
- बूंदी — 09
- चित्तौड़गढ़ — 199
- चूरू — 175
- दौसा — 74
- धौलपुर — 74
- डूंगरपुर — 383
- गंगानगर — 11
- हनुमानगढ़ — 30
- जयपुर — 2411
- जैसलमेर — 77
- जालौर — 185
- झालावाड़ — 335
- झुंझुनूं — 184
- जोधपुर — 1985
- करौली — 34
- कोटा — 535
- नागौर — 520
- पाली — 685
- प्रतापगढ़ — 14
- राजसमंद — 165
- सवाईमाधोपुर — 45
- सीकर — 318
- सिरोही — 219
- टोंक — 175
- उदयपुर — 590