राजस्थान में सरसों खरीद घोटाले को लेकर 1 जून को बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने एक विडियो जारी किया था। जिसमें बताया कि सरसों खरीद के बाद किस प्रकार से धांधली की जा रही थी। उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए तुरंत कार्यवाही किए जाने की बात कही थी। जिसको लेकर मंगलवार 2 जून की शाम को ही रजिस्ट्रार नरेश पाल गंगवार ने आदेश जारी करते हुए बहरोड़ कार्यकारी निदेशक देवेंद्र प्रसाद मीणा को निलंबित कर दिया गया।
ये रही आदेश की कॉपी :
लापरवाही का आरोप :
आदेश में लिखा गया है कि देवेंद्र प्रसाद मीणा, निरीक्षक कार्यकारी सहकारी समितियां एवं मुख्य व्यवस्थापक बहरोड क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड़ जिला अलवर के विरुद्ध प्रबंध निदेशक राजफैड जयपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद के दौरान खरीद केंद्र बहरोड़ पर विभागीय निर्देशों की अवहेलना करते हुए अनियमितताएं बरती गई हैं। जिसके लिए मीणा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है।
निलंबनकाल के दौरान मीणा को मुख्यालय कार्यालय अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां भरतपुर में अपनी उपस्थिति देनी होगी। इस दौरान मीणा को नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।