– नतीजा बढ़ गए पॉजिटिव मामले..
राजस्थान में लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत वाले दिन ही कोरोना रोगियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला। इसके पहले ही दिन प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3 हजार के पार पहुंच गई। सोमवार को रिकॉर्ड 9,000 के करीब सैंपल लिए गए। वहीं टेस्ट किए गए सैंपलों में 175 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसमें सर्वाधिक मामले जोधपुर, जयपुर और चित्तौड़गढ़ में देखने को मिले। जबकि कल यह आंकड़ा 114 का था।
आपको बता दें कि प्रदेश में तीन जिले इस समय कोरोना का केंद्र बने हुए हैं। जहां पिछले दो दिन के भीतर चित्तौड़गढ़ जिले में भारी बढ़ोतरी देखी गई। आज भी यहां 23 नए मामले सामने आए। वहीं जोधपुर और जयपुर में हालात काबू में आते दिखाई नहीं दे रहे हैं। यहां कोरोना के नए मामलों में फिलहाल कोई कमी दिखाई नहीं दे रही है। आज जोधपुर में सर्वाधिक 89 मामले पॉजिटिव मिले हैं।
कहीं ये सरकार की बेफिक्री तो नहीं :
सरकार शुरू से यही बात कहती आ रही है कि आमजन को बढ़ते आंकड़ों से डरने की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में किसी प्रकार की कोई चिंता न करें क्योंकि जितनी ज्यादा टेस्टिंग बढ़ेगी उतने ज्यादा नतीजे निकलकर आएंगे। मगर दो लॉकडाउन के बाद भी नतीजे थमने का नाम नहीं ले रहे। यह एक खतरे का संकेत हो सकता है। वहीं लॉकडाउन का तीसरा चरण इसमें विस्फोट का काम कर सकता है। अलबत्ता सरकार और प्रशासन को अधिक चौकन्ना होने की जरूरत है।
एक नजर यहां भी :
इसी के साथ प्रदेश में अब कोरोना रोगियों की संख्या 3,061 हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 1,29,258 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 3,684 की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में अब तक 1,438 लोग ठीक हो चुके हैं और 972 को सही करके घर भेजा जा चुका है। प्रदेश में आज फिर कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई। इनमें 4 मौतें जयपुर में और 2 मौतें जोधपुर में हुई है। इसी के साथ प्रदेश में अब कोरोना से मौतों का आंकड़ा 77 पर जा पहुंचा है। इनमें से 44 अकेले जयपुर में हुई हैं।
राजस्थान में आज यहां मिले :
प्रदेश में आज अजमेर से 4, अलवर से 1, बाड़मेर से 1, बीकानेर से 1, चित्तौड़गढ़ से 23, धौलपुर से 3, जयपुर से 29, झालावाड़ से 1, जोधपुर से 89, कोटा से 3, नागौर से 1, पाली से 15, राजसमंद से 2, सीकर से 1 और उदयपुर से 1 मामला पॉजिटिव मिला है।
जयपुर में आज :
रामगंज से 8, गोविंदजी का रास्ता से 1, सांगानेर से 2, शास्त्रीनगर से 3, बापू बाजार से 4, एमडी रोड से 2, बास बदनपुरा से 1, विद्याधर नगर से 1, चांदपोल से 1, मुरलीपुरा स्कीम से 1, कल्यान नगर टोंक रोड से 4 और 1 व्यक्ति का जिसका पता नहीं मिल पाया।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 172
- अलवर — 12
- बांसवाड़ा — 66
- बारां — 01
- बाड़मेर — 03
- भरतपुर — 114
- भीलवाड़ा — 37
- बीकानेर — 38
- चित्तौड़गढ़ — 90
- चूरू — 14
- दौसा — 21
- धौलपुर — 15
- डूंगरपुर — 07
- हनुमानगढ़ — 11
- जयपुर — 1022
- जैसलमेर — 35
- झालावाड़ — 41
- झुंझुनूं — 42
- जोधपुर — 721
- करौली — 03
- कोटा — 212
- नागौर — 119
- पाली — 28
- प्रतापगढ़ — 04
- राजसमंद — 04
- सवाईमाधोपुर — 08
- सीकर — 07
- टोंक — 134
- उदयपुर — 15