– आंकड़ा 20000 के पार, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3780
राजस्थान में रविवार को कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक ही दिन में अब तक के सर्वाधिक 632 नए मामले सामने आए। इनमें सर्वाधिक 65 मामले प्रतापगढ़ से रहे। वहीं दूसरे नंबर पर बीकानेर और जोधपुर रहे, जहां से 57-57 मामले सामने आए। अलवर और जयपुर से भी 47-47 रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा पाली से 46 और जालोर से 41 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। साथ ही प्रदेश में कोरोना से आज 9 लोगों की जान गई। वहीं प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी अब तक की सर्वाधिक 3780 हो चुकी है।
बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामले 20164 हो चुके हैं। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 456 हो चुकी है। अब तक प्रदेश में कुल 9 लाख 9 हजार 132 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। प्रदेश में आज 4511 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वहीं प्रदेश में आज पॉजिटिव आए माइग्रेंट्स की संख्या केवल 41 की रही। बता दें कि अब तक 5470 माइग्रेंट्स पॉजिटिव आ चुके हैं।
जयपुर में आज 47 :
राजधानी जयपुर में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या कुल 3526 हो चुकी है। जयपुर में आज 47 नए मरीज मिले। राजधानी में आज वंदे भारत से 2 लोगों की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई।