रोडवेज प्रशासन आज रात से इन 200 मार्गों पर शुरू कर रहा है रात्रिकालीन बस सेवा

रोडवेज प्रशासन आज रात से इन 200 मार्गों पर शुरू कर रहा है रात्रिकालीन बस सेवा

राजस्थान में लॉकडाउन Lockdown के दौरान बंद हुई बस सेवाओं को रोडवेज प्रशासन धीरे-धीरे वापस से सड़क पर ला रहा है। बता दें कि आज रात यानि सोमवार से रोडवेज अपनी रात्रिकालीन बस सेवाओं Night Bus Service को पुन: बहाल करने जा रहा है। इसके अंतर्गत पहले चरण में रात्रि के समय करीब 200 मार्गों पर बसों का संचालन होगा। इसके साथ ही रोडवेज प्रशासन राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के लिए भी बस सेवा शुरू करने जा रहा है।

इनकी सूची राजस्थान रोडवेज Rajasthan Roadways की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। इससे अब रात को 9 बजे के बाद भी बसों का संचालन प्रदेश के भीतर एवं दूसरे राज्यों में हो सकेगा। याद रहे इससे पहले प्रदेश में सुबह से लेकर शाम तक ही रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा था।

इन मार्गों पर भी पुन: बहाल होगी सेवा :

  1. जयपुर से अहमदाबाद
  2. भीलवाड़ा से सूरत वाया बड़ौदा
  3. भीलवाड़ा से अहमदाबाद
  4. जोधपुर से अहमदाबाद
  5. जैसलमेर से अहमदाबाद
  6. सिरोही से अहमदाबाद
  7. बांसवाड़ा से सूरत
  8. बांसवाड़ा से अहमदाबाद
  9. राजसमंद से सूरत
  10. उदयपुर से अहमदाबाद
  11. सलुम्बर से अहमदाबाद
  12. सागवाड़ा से अहमदाबाद

यहां पहले ही हो चुकी है :

  1. जयपुर से हिसार
  2. अजमेर से गुड़गांव
  3. अजमेर से भिवाड़ी

यहां से होगा संचालन :

रोडवेज की रा​त्रिकालीन बस सेवाएं सिंधी कैंप बस अड्डे Sindhi Camp Bus Stand से ही संचालित की जाएंगी। इसके अलावा पूर्व में बनाए गए स्टॉपेज जैसे दुर्गापुरा, चौमूं पुलिया, 200 फीट बाईपास, नारायण सिंह ​सर्किल एवं ट्रांसपोर्ट नगर से भी सवारियों को बिठा सकेंगे।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *