– 29 जिलों में हो चुकी है 68 लोगों की मौत..
राजस्थान में आज भी करीब 6 हजार सैंपल लिए गए। वहीं टेस्ट किए गए सैंपलों में आज 106 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कल यह आंकड़ा 82 का था। प्रदेश में जोधपुर जिले में आज फिर से सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए। जोधपुर में कोरोना के नए मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। आज यहां 60 मामले पॉजिटिव आए। वहीं राजधानी जयपुर में भी आज इस संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। यहां 33 नए मामले सामने आए हैं। 4 मई से शुरू हो रहे तीसरे लॉकडाउन में दी गई छूट इन आंकड़ों को बढ़ा न दे। इसका सरकार को ध्यान रखना होगा। और नियमों की सख्ती से पालना करानी होगी। वरना स्थिति अभी भी भयावह हो सकती है।
एक नजर यहां भी :
इसी के साथ प्रदेश में अब कोरोना रोगियों की संख्या 2,772 हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 1,14,411 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 6,457 की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में अब तक 1,242 लोग ठीक हो चुके हैं और 825 को सही करके घर भेजा जा चुका है। प्रदेश में आज फिर कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई। इनमें 4 मौतें जयपुर में, 1 अजमेर और 1 जोधपुर में हुई है। इसी के साथ प्रदेश में अब कोरोना से मौतों का आंकड़ा 68 पर जा पहुंचा है। इनमें से 38 अकेले जयपुर में हुई हैं।
राजस्थान में आज यहां मिले :
प्रदेश में आज अजमेर से 4, अलवर से 2, भरतपुर से 1, चित्तौड़गढ़ से 1, जयपुर से 33, जोधपुर से 60, कोटा से 3, पाली से 1 और उदयपुर से 1 मामला पॉजिटिव मिला।
जयपुर में आज :
रामगंज से 14, स्टेशन रोड से 1, आनंदपुरी से 1, दूदू से 1, चौड़ा रास्ता से 1, जगतपुरा से 1, दादी का फाटक से 1, रामगढ़ मोड से 1, सरदार पटेल मार्ग से 1, कल्याण नगर टोंक रोड से 1, मोती मार्ग बापू नगर से 2, जौहरी बाजार से 4, बापू बाजार से 1, एमआई रोड से 1 और 1 पॉजिटिव व्यक्ति का पता कंफर्म नहीं हो पाया है वहीं 1 व्यक्ति दूसरे प्रदेश का जयपुर में पॉजिटिव मिला है।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 165
- अलवर — 11
- बांसवाड़ा — 66
- बारां — 01
- बाड़मेर — 02
- भरतपुर — 112
- भीलवाड़ा — 37
- बीकानेर — 37
- चित्तौड़गढ़ — 27
- चूरू — 14
- दौसा — 21
- धौलपुर — 12
- डूंगरपुर — 06
- हनुमानगढ़ — 11
- जयपुर — 961
- जैसलमेर — 35
- झालावाड़ — 40
- झुंझुनूं — 42
- जोधपुर — 605
- करौली — 03
- कोटा — 207
- नागौर — 118
- पाली — 13
- प्रतापगढ़ — 02
- राजसमंद — 02
- सवाईमाधोपुर — 08
- सीकर — 06
- टोंक — 134
- उदयपुर — 09