– प्रदेश में कोरोना से अब तक 55 लोगों की जान गई..
प्रदेश में आज भी करीब 5,000 सैंपल लिए गए। वहीं टेस्ट किए गए सैंपलों में आज 74 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कल यह आंकड़ा 102 का था। आज फिर से देश के मॉडल माने जा रहे भीलवाड़ा जिले से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जयपुर से आज फिर सर्वाधिक नए मामले सामने आए। जयपुर के अलावा आज जोधपुर और अजमेर से भी नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे।
प्रदेश में आज कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई। ये तीनों मौतें जयपुर में हुई हैं। वहीं प्रदेश में अब कोरोना से मौतों का आंकड़ा 55 पर जा पहुंचा है। इनमें से 30 अकेले जयपुर में हुई हैं।
राजस्थान में आज यहां मिले :
प्रदेश में आज अजमेर से 11, बांसवाड़ा से 1, धौलपुर से 2, भरतपुर से 1, भीलवाड़ा से 2, चित्तौड़गढ़ से 8, जयपुर से 22, जोधपुर से 13, कोटा से 3, नागौर से 1, पाली से 9 और उदयपुर से 1 मामला पॉजिटिव मिला।
इसी के साथ प्रदेश में अब कोरोना रोगियों की संख्या 2,438 हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 97,790 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 5,244 की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में अब तक 814 लोग ठीक हो चुके हैं और 592 को सही करके घर भेजा जा चुका है।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 146
- अलवर — 07
- बांसवाड़ा — 64
- बाड़मेर — 02
- भरतपुर — 111
- भीलवाड़ा — 37
- बीकानेर — 37
- चूरू — 14
- दौसा — 21
- धौलपुर — 11
- डूंगरपुर — 06
- जयपुर — 878
- जैसलमेर — 35
- झुंझुनूं — 42
- जोधपुर — 413
- करौली — 03
- पाली — 12
- प्रतापगढ़ — 02
- सीकर — 06
- टोंक — 131
- उदयपुर — 08
- नागौर — 118
- कोटा — 192
- झालावाड़ — 29
- हनुमानगढ़ — 11
- सवाईमाधोपुर — 08
- राजसमंद — 01
- चित्तौड़गढ़ — 08