CM ने पेश किया प्रदेश का पहला डिजिटल बजट
Rajasthan Union Budget. सरकार ने आज पहली बार विधानसभा में डिजिटल बजट Digital Budget पेश किया। बचत के नाम पर पेश किए गए इस बजट में विधायकों को 10-10 हजार के ब्रीफकेस में 30-30 हजार के टैबलेट रखकर दिए। जबकि विधायकों को लैपटॉप अथवा टैबलेट की खरीद के लिए पहले ही 90 हजार रुपए का बजट पास किया हुआ है। 40 हजार करोड़ रुपए के वित्तीय घाटे के बीच गहलोत सरकार ने प्रदेश की जनता को क्या कुछ दिया? तो चलिए नजर डालते हैं इस बजट की मुख्य बातों पर…
बजट की मुख्य बातें –
जोधपुर के मथानिया में खुलेगा मेगा फूड पार्क. इसके अलावा पाली और नागौर सहित शेष 5 जगह खोले जाएंगे मिनी फूड पार्क.
प्रदेश में नये औद्योगिक क्षेत्र खोलने की घोषणा. पहले चरण में 64 उपखण्डों में बनाये जाएंगे औद्योगिक क्षेत्र. प्रदेश के कुल 147 उपखण्डों में नहीं है औद्योगिक क्षेत्र.
अगले साल से कृषि बजट अलग से पेश किया जायेगा
नागौर, बीकानेर और लाडनूं सहित 5 जगहों पर बनेंगे आधुनिक बस स्टैंड
जयपुर में बनेगा कांस्टीट्यूशनल क्लब
राजधानी जयपुर में बनेगी उत्तरी रिंग रोड
200 पशु चिकित्सा केंद्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा
जयपुर में बनेगा फिल्म टैक पार्क
गौशालाओं के बिजली का आधा बिल गहलोत सरकार भरेगी
तीन हजार नए आवास बनाएगा आवासन मंडल
प्रदेश में शुरू होगी ग्रामीण परिवहन बस सेवा
1700 पाक विस्थापितों को मिलेंगे आवास
किसानों को 16000 करोड़ के ब्याज मुक्त फसली ऋण दिए जाएंगे
गहलोत ने वकीलों को दिया बड़ा तोहफा
प्रदेश में मजबूत किया जायेगा पुलिस प्रशासन तंत्र
पर्यटन के विकास के लिये खर्च किये जायेंगे 500 करोड़
हैंडीक्राफ्ट कारीगरों को 3 लाख रूपए का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा