राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका अंदाजा शुक्रवार को एक ही दिन में आए 32 नए मामलों से लगाया जा सकता है। इनमें जयपुर और टोंक में आज 12—12 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। वहीं उदयपुर में 03, जैसलमेर से 03, भरतपुर में 02, बीकानेर में 02 और दौसा में भी जिले का पहला पॉजिटिव केस आज सामने आ गया है। भरतपुर में मिले दोनों केस तबलीगी जमात से हैं।
इसके साथ ही राजस्थान में कुल संख्या 133 से बढ़कर 168 पर जा पहुंची है। इनमें तबलीगी जमात की संख्या 14 से 31 पर जा पहुंची है साथ ही इटली के 2 मरीजों को मिलाकर बाहर से लाए गए लोगों की संख्या भी 21 से 23 हो गई है।
खुशी की बात ये है कि दो दिन से भीलवाड़ा में एक भी पॉजिटिव केस निकलकर नहीं आया है। अब वहां से लोगों के ठीक होने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि 26 पॉजिटिव केसों में से 4 लोग स्वस्थ होने की स्थिति में हैं।
राजस्थान में आज तक कुल 8,865 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसके अलावा आज 328 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
जानें कहां कितने पॉजिटिव :
- जयपुर — 53
- भीलवाड़ा — 26
- झुंझुनूं — 09
- जोधपुर — 10
- अजमेर — 05
- डूंगरपुर — 03
- प्रतापगढ़ — 02
- पाली — 01
- सीकर — 01
- चूरू — 08
- अलवर — 02
- टोंक — 16
- भरतपुर — 03
- धौलपुर — 01
- बीकानेर — 02
- उदयपुर — 04
- दौसा — 01
- जैसलमेर — 03