प्रदेश में सोमवार को कुल 22 केस पॉजिटिव मिले। इनमें सबसे अधिक 08 केस जयपुर से मिले हैं। इसी के साथ जयपुर में कुल रोगियों की संख्या अब 100 हो चुकी है। वहीं आज कोटा से भी जिले का पहला केस सामने आ चुका है। इसके अलावा झुंझुनूं से 05 केस, दौसा से 03, डूंगरपुर से 02, जोधपुर से 01 मामला सामने आया है।
वहीं बाहर से लाए गए लोगों में 2 संक्रमित रोगियों के पॉजिटिव होने की आज और पुष्टि हुई है। अब इन लागों की संख्या भी 35 हो चुकी है। इनमें से 20 जोधपुर में हैं और 15 जैसलमेर में हैं। इनके अलावा 2 इटालियन पॉजिटिव शामिल हैं।
इनके अलावा प्रदेश में पॉजिटिव तबलीगी जमातियों की संख्या भी 52 हो चुकी है। इनमें अब तक सबसे अधिक 14 केस झुंझुनूं में मिले हैं।
राजस्थान में अब तक 14,274 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 288 संक्रमित पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं 607 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अब तक प्रदेश में कुल 37 रोगी ठीक हो चुके हैं।
बता दें कि प्रदेश में पहले भीलवाड़ा को कोरोना का एपिसेंटर माना जा रहा था। लेकिन अब उसकी जगह जयपुर ने ली है। जहां रोगियों की संख्या 100 पर जा पहुंची है। हालांकि सीएम गहलोत ने रविवार को भी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करी थी। जिसमें ज्यादा से ज्यादा टेस्ट सैंपल लेने की बात कही थी। ताकि संक्रमित रोगियों का जल्द पता चल सके।
जानें कहां कितने पॉजिटिव :
- जयपुर — 100
- भीलवाड़ा — 27
- झुंझुनूं — 23
- जोधपुर — 21
- अजमेर — 05
- डूंगरपुर — 05
- प्रतापगढ़ — 02
- पाली — 02
- सीकर — 01
- चूरू — 10
- अलवर — 05
- टोंक — 18
- भरतपुर — 05
- धौलपुर — 01
- बीकानेर — 10
- उदयपुर — 04
- दौसा — 06
- जैसलमेर — 1
- बांसवाड़ा — 02
- नागौर — 01
- करौली — 01
- कोटा — 01