प्रदेश में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज यानि मंगलवार को दोपहर 2 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कुल 14 संक्रमित सामने आ चुके हैं। ऐसे में राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या का यह आंकड़ा 93 पर पहुंच गया है। आज झुंझुनूं, जयपुर, डूंगरपुर और अजमेर से 1-1 केस पॉजिटिव मिला है। वहीं 10 पॉजिटिव ईरान से आए भारतीय हैं। बता दें कि सोमवार को जयपुर के राजगंज से 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं भीलवाड़ा, जोधपुर और अलवर से 1-1 केस पॉजिटिव मिला था। इनके अलावा ईरान से लाए गए लोगों में 7 लोग संक्रमित पाए गए थे।
राजधानी जयपुर की बात करें तो रामगंज से जिस तरह से एक साथ 8 मामले निकलकर आए हैं। इनसे कम्युनिटी संक्रमण फैलने की भी आशंका बताई जा रही है। जिस तरह से भीलवाड़ा के अंदर बांगड अस्पताल ने एक तरह से संक्रमित रोगियों की चेन को आगे बढ़ाया था। वैसी ही स्थिति यहां रामगंज में होने के कयास लगाए जा रहे हैं। अजमेर के अंदर भी एक ही परिवार के 5 लोगों की रिपोर्ट का पॉजिटिव आना गंभीर बात है।
मंगलवार को परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रदेश के उन सभी लोगों से अपील की है जो इस समय गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर सेवा का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राशन सामग्री एवं भोजन बांटते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेषतौर पर ध्यान रखें साथ ही स्वयं मास्क एवं आवश्यक बचाव के संसाधनों का प्रयोग अवश्य करें। इसके साथ ही उन जरूरतमंद लोगों को भोजन के साथ हो सके तो सूखी सामग्री देने का भी प्रयास करें जिनके पास बनाने के साधन मौजूद हों। चूंकि यह सामग्री अधिक समय तक चल सकती है।
जानिए कहां कितने पॉजिटिव :
- भीलवाड़ा — 26
- जयपुर — 21
- झुंझुनूं — 8
- जोधपुर — 7
- अजमेर — 5
- डूंगरपुर — 3
- प्रतापगढ़ — 2
- पाली — 1
- सीकर — 1
- चूरू — 1
- अलवर — 1