– जोधपुर आज सर्वाधिक 97 नए मामले..
राजस्थान में आज भी करीब 6,000 सैंपल लिए गए। वहीं टेस्ट किए गए सैंपलों में आज 146 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कल यह आंकड़ा 74 का था। प्रदेश में जोधपुर जिले में आज रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए। यहां 97 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं राजधानी जयपुर में भी 29 नए मामले सामने आए। कल ही प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत की तारीफ की थी। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से नए मामलों में कमी देखी जा रही थी। लेकिन आज मिले केसों ने एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है।
एक नजर यहां भी :
इसी के साथ प्रदेश में अब कोरोना रोगियों की संख्या 2,584 हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 1,03,704 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 4,795 की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में अब तक 893 लोग ठीक हो चुके हैं और 618 को सही करके घर भेजा जा चुका है। प्रदेश में आज फिर कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई। इनमें 2 मौतें जयपुर में और 1 व्यक्ति की मौत चित्तौड़गढ़ में हुई है। इसी के साथ प्रदेश में अब कोरोना से मौतों का आंकड़ा 58 पर जा पहुंचा है। इनमें से 32 अकेले जयपुर में हुई हैं।
राजस्थान में आज यहां मिले :
प्रदेश में आज अजमेर से 4, अलवर से 2, बांसवाड़ा से 2, बारां से 1, धौलपुर से 1, चित्तौड़गढ़ से 3, जयपुर से 29, जोधपुर से 97, कोटा से 5, और टोंक से 2 मामले पॉजिटिव मिले।
जयपुर में आज :
रामगंज से 4, शास्त्रीनगर से 5, ईदगाह से 1, सीतापुरा से 1, गांधी विहार से 1, बापू बाजार से 1, लूनियावास से 1, आदर्श नगर से 3, श्याम सुंदर के सामने से 1, मुरलीपुरा से 1, एमडी रोड से 3, सद्भावना नगर से 4, बनी पार्क से 1, मालवीय नगर से 1 और 1 व्यक्ति जिसका पता अभी कंफर्म नहीं हो पाया है।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 150
- अलवर — 09
- बांसवाड़ा — 66
- बारां — 01
- बाड़मेर — 02
- भरतपुर — 111
- भीलवाड़ा — 37
- बीकानेर — 37
- चित्तौड़गढ़ — 19
- चूरू — 14
- दौसा — 21
- धौलपुर — 12
- डूंगरपुर — 06
- हनुमानगढ़ — 11
- जयपुर — 907
- जैसलमेर — 35
- झालावाड़ — 29
- झुंझुनूं — 42
- जोधपुर — 510
- करौली — 03
- कोटा — 197
- नागौर — 118
- पाली — 12
- प्रतापगढ़ — 02
- राजसमंद — 01
- सवाईमाधोपुर — 08
- सीकर — 06
- टोंक — 134
- उदयपुर — 08