– सरकार ने दिया 10 लाख रैपिड टेस्ट किट का ऑर्डर
राजस्थान में आज अब तक के एक ही दिन में सर्वाधिक 80 मामले सामने आए हैं। इसने कई जिलों में कोरोना की स्थिति को चिंताजनक बना कर रख दिया है। इस लिस्ट में राजधानी जयपुर का नाम सबसे ऊपर पहुंच गया है। बता दें कि आज गुरुवार के दिन मिले 80 मामलों में 39 अकेले जयपुर से हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 463 पर जा पहुंची है। वहीं अब प्रदेश के 24 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
आज कहां कहां मिले पॉजिटिव :
प्रदेश में आज जयपुर में 39, झुंझुनूं में 07, टोंक में 07, झालावाड़ में 07, जैसलमेर में 05, बाहर लाए हुए लोगों में 06, जोधपुर में 03, बांसवाड़ा में 02 और बाड़मेर में 01 पॉजिटिव केस सामने आया है।
रैपिड टेस्ट किट का दिया ऑर्डर :
प्रदेश में कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को लेकर गहलोत सरकार ने 10 लाख रैपिड टेस्ट किट का ऑर्डर दिया है। वहीं राजधानी में बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर में भीलवाड़ा मॉडल की तर्ज पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग करने का फैसला लिया गया है।
मास्क लगाना अनिवार्य :
राजस्थान में अब हरेक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। बता दें कि इससे पहले देश के अंदर महाराष्ट्र में यह नियम लागू किया गया था। सीएम गहलोत ने बताया कि 15 अप्रैल से प्रदेश की मंडियों में खरीद सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू होनी है। उसमें भी सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। यदि किसी के पास मास्क उपलब्ध न हो तो ऐसी स्थिति में वह अपने मुंह को रुमाल आदि से अवश्य बांधकर रखें।
एक नजर कोरोना रोगियों की स्थिति पर :
वहीं बाहर से लाए गए लोगों में पॉजिटिव रोगियों की संख्या अब 42 हो गई है। इनके अलावा 2 इटालियन पॉजिटिव शामिल हैं।
राजस्थान में अब तक 19,107 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 463 संक्रमित पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 793 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अब तक प्रदेश में कुल 60 रोगी ठीक हो चुके हैं। इन ठीक हुए रोगियों में सबसे अधिक संख्या भीलवाड़ा की है।
जानें कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 05
- अलवर — 05
- बांसवाड़ा — 12
- बाड़मेर — 01
- भरतपुर — 08
- भीलवाड़ा — 28
- बीकानेर — 20
- चूरू — 11
- दौसा — 06
- धौलपुर — 01
- डूंगरपुर — 05
- जयपुर — 168
- जैसलमेर — 19
- झुंझुनूं — 31
- जोधपुर — 34
- करौली — 02
- पाली — 02
- प्रतापगढ़ — 02
- सीकर — 01
- टोंक — 27
- उदयपुर — 04
- नागौर — 01
- कोटा — 17
- झालावाड़ — 09