राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या आज शनिवार को 200 पर पहुंच गई। आज प्रदेश में कुल 21 नए मामले सामने आए हैं। इनमें जोधपुर से 07 और झुंझुनूं से 06 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके अलावा भरतपुर से 02, चूरू से 02, बांसवाड़ा से 02, बीकानेर से 01 और भीलवाड़ा से भी 01 कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। शुक्रवार रात को कुल कोरोना रोगियों का यह आंकड़ा 179 पर था।
बता दें प्रदेश में तबलीगी जमातियों की संख्या 43 पर जा पहुंची है। वहीं बाहर से निकालकर लाए गए लागों में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या भी 27 हो चुकी हैं। इनमें से 15 को जोधपुर में हैं और 12 जैसलमेर में हैं। इनके अलावा 2 इटैलियन रोगी भी पॉजिटिव पाए गए थे जिनका उपचार जारी है।
यहां तबलीगी जमात के कहां कितने पॉजिटिव — अलवर में 01, जयपुर में 13, भरतपुर में 05, बीकानेर में 02, दौसा में 01, धौलपुर में 01, चूरू में 09, झुंझुनूं में 07 और टोंक में 07
राजस्थान में अब तक 11,136 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 200 संक्रमित पॉजिटिव पाए गए हैं और 557 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वहीं अब तक प्रदेश में कुल 25 रोगी ठीक हो चुके हैं।
जानें कहां कितने पॉजिटिव :
- जयपुर — 53
- भीलवाड़ा — 27
- झुंझुनूं — 15
- जोधपुर — 32
- अजमेर — 05
- डूंगरपुर — 03
- प्रतापगढ़ — 02
- पाली — 01
- सीकर — 01
- चूरू — 10
- अलवर — 05
- टोंक — 16
- भरतपुर — 05
- धौलपुर — 01
- बीकानेर — 03
- उदयपुर — 04
- दौसा — 01
- जैसलमेर — 12
- बांसवाड़ा — 02