जयपुर में कम्युनिटी संक्रमण का खतरा बढ़ा
कोरोना संक्रमितों को लेकर राजधानी जयपुर से बुधवार को मिली खबर ने पूरे शहर को सकते में ला दिया। यहां के रामगंज क्षेत्र से आज फिर 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जयपुर में 34 कोरोना मरीजों के साथ यह संख्या भीलवाड़ा से भी ज्यादा पहुंच गई। वहीं राजस्थान की बात करें ये तो आंकड़ा 106 पर जा पहुंचा है।
सूत्रों की मानें तो तबलीगी जमात के 42 संदिग्धों के भी जयपुर में होने की बात सामने आ रही है। ऐसे हालातों में यदि स्थानीय लोग जागरूक हो स्वयं अपनी जांच को नहीं आए तो यहां कम्युनिटी संक्रमण फैलने पूरे आसार बन रहे हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम के साथ रामगंज के पंजीगरानों मोहल्ले में मारपीट की घटना सामने आई थी।
जानिए कहां कितने पॉजिटिव :
- जयपुर — 34
- भीलवाड़ा — 26
- झुंझुनूं — 8
- जोधपुर — 7
- अजमेर — 5
- डूंगरपुर — 3
- प्रतापगढ़ — 2
- पाली — 1
- सीकर — 1
- चूरू — 1
- अलवर — 1