– मुख्यमंत्री ने की घर रहकर मदद करने की अपील
राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज रविवार को एक ही दिन में अब तक प्रदेश में सर्वाधिक 47 नए मामले सामने आए हैं। इनमें जयपुर से सर्वाधिक 39 मामले आए हैं जिससे अकेले जयपुर में कोरोना रोगियों की संख्या 92 हो गई है। वहीं दौसा से 02, झुंझुनूं से 01, टोंक से 01 और नागौर 01 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके साथ ही राजस्थान में कुल कोरोना रोगियों की संख्या 253 हो गई है।
रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास समीक्षा बैठक ली। अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में जल्द ही कोरोना टेस्ट बढ़ाने की बात सामने आई है। अब प्रदेश में पहले के मुकाबले डेली अधिक सैंपल टेस्ट किए जा सकेंगे। इस दौरान सीएम ने कहा कि इस वक्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, अखबार और सोशल मीडिया की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने अपने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर प्रदेशवासियों को अपने घरों में ही रहकर मदद करने की अपील की है।
वहीं बाहर से लाए गए लोगों में 3 संक्रमित रोगियों के पॉजिटिव होने की आज और पुष्टि हुई है। अब इन लागों की संख्या भी 31 हो चुकी है। इनमें से 17 जोधपुर में हैं और 14 जैसलमेर में हैं। इनके अलावा 2 इटालियन रोगी भी पॉजिटिव पाए गए थे जिनका उपचार जारी है।
राजस्थान में अब तक 12,279 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 253 संक्रमित पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं 587 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अब तक प्रदेश में कुल 25 रोगी ठीक हो चुके हैं।
जानें कहां कितने पॉजिटिव :
- जयपुर — 92
- भीलवाड़ा — 27
- झुंझुनूं — 19
- जोधपुर — 17
- अजमेर — 05
- डूंगरपुर — 03
- प्रतापगढ़ — 02
- पाली — 01
- सीकर — 01
- चूरू — 10
- अलवर — 05
- टोंक — 17
- भरतपुर — 05
- धौलपुर — 01
- बीकानेर — 04
- उदयपुर — 04
- दौसा — 03
- जैसलमेर — 14
- बांसवाड़ा — 02
- नागौर — 01
- करौली — 01