राजस्थान में अभी भीलवाड़ा को लेकर चिंता खत्म नहीं हुई थी कि जयपुर से मिली खबरों ने प्रदेश में हलचल मचा दी। जयपुर के रामगंज से कुछ दिन पहले ही मिले एक पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों में से आज गुरुवार को 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अकेले इस व्यक्ति से संक्रमित हुए लोगों की लिस्ट फिलहाल 10 से ज्यादा की बताई जा रही है। इसके अलावा आज कोरोना वायरस की पहुंच भरतपुर, धौलपुर और उदयपुर जिलों तक भी पहुंच गई है जो अब तक इससे अछूते बताए जा रहे थे। उदयपुर से 16 वर्ष की लड़की पॉजिटिव मिली है जिसकी इंदौर की ट्रैवल हिस्ट्री बताई जा रही है। वहीं जोधपुर में भी 26 साल की लड़की पॉजिटिव मिली है जो अहमदाबाद से लौटी थी।
आज सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। और प्रदेश को आर्थिक रूप से मदद देने की बात कही।
धौलपुर में एक 26 साल का लड़का पॉजिटिव मिला है वहीं भरतपुर में 70 साल का एक बुजुर्ग। इनके अलावा चूरू से 7, टोंक से 4 और झुंझुनूं से 1 पॉजिटिव मामला सामने आया है। ये सभी तबलीगी जमात के लोग हैं जो पॉजिटिव मिले हैं। इनके साथ ही इस जमात के पॉजिटिव रोगियों की संख्या अब 14 हो चुकी है।
इसके साथ ही राजस्थान में कुल संख्या 133 हो गई है। इनमें 99 केस राजस्थान के हैं, 14 केस तबलीगी जमात के, ईरान से लौटे 18 लोग एवं 2 इटली के मरीज शामिल हैं। राजस्थान में अब तक 15 लोग ठीक किए जा चुके हैं।
जानिए कहां कितने पॉजिटिव :
- जयपुर — 39
- भीलवाड़ा — 26
- झुंझुनूं — 9
- जोधपुर — 12
- अजमेर — 5
- डूंगरपुर — 3
- प्रतापगढ़ — 2
- पाली — 1
- सीकर — 1
- चूरू — 8
- अलवर — 2
- टोंक — 4
- भरतपुर — 1
- धौलपुर — 1