राजस्थान Rajasthan में बारिश को लेकर आज मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के सिरोही, राजसमंद, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के 7 अन्य जिलों में भी बारिश होने का अनुमान है।
बता दें कि रविवार को मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 4 जिलों में मूसलाधार बारिश होने अंदेशा जताया है। वहीं कई जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ बारिश होने को भी अनुमान है। प्रदेश में शनिवार को भी कई जिलों में बारिश हुई थी। इनमें उदयपुर और जयपुर के कई हिस्सों में करीब 30 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई थी।
बहरहाल इस बार मानसून की बात करें तो किसानों के लिए अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में इस बार बारिश की कमी के चलते फसलों की बुआई में देरी हुई है। जानकारों की मानें तो अगस्त माह में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।