राजस्थान. प्रदेश में लॉकडाउन की छूट के साथ-साथ कोरोना रोगियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। नतीजा लॉकडाउन के समय बरती गई लापरवाही का है। जो अब सामने आ रहा है। यदि अभी भी नहीं संभले तो प्रदेश को महाराष्ट्र बनते देर नहीं लगेगी। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करे, न कि उनमें हद से ज्यादा ढील बरते।
प्रदेश में आज फिर से उदयपुर में जोरदार विस्फोट देखने को मिला। यहां 59 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक ही दिन में सर्वाधिक नए रोगी मिलने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जो प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के लिए भी हानिकारक है। आज प्रदेश में सर्वाधिक 206 मामले दर्ज किए गए। याद रहे कल यह आंकड़ा 202 का था।
वहीं प्रदेश में आज 4 लोगों की मौत भी हुई। इसी के साथ मौतों का आंकड़ा भी 125 पर जा पहुंचा है। ऐसे में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री की वह बात लोगों को फिर से सुननी चाहिए जिसमें वह रोज एक बात कहा करते थे कि लोगों को ड़रने की बात नहीं है। जितने ज्यादा मामले आएंगे स्थिति उतनी ही ज्यादा साफ निकलकर सामने आएगी। काश! मंत्री जी यह भी बता सकते कि यह स्थिति आखिर कब तक साफ होगी?
9 जिले जहां संख्या 3 डिजिट में :
प्रदेश में अजमेर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, टोंक और उदयपुर।
जयपुर में यहां मिले :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 242
- अलवर — 33
- बांसवाड़ा — 68
- बारां — 03
- बाड़मेर — 16
- भरतपुर — 121
- भीलवाड़ा — 43
- बीकानेर — 40
- चित्तौड़गढ़ — 142
- चूरू — 31
- दौसा — 28
- धौलपुर — 24
- डूंगरपुर — 14
- हनुमानगढ़ — 12
- जयपुर — 1362
- जैसलमेर — 41
- जालौर — 64
- झालावाड़ — 47
- झुंझुनूं — 52
- जोधपुर — 955
- करौली — 08
- कोटा — 270
- नागौर — 156
- पाली — 100
- प्रतापगढ़ — 04
- राजसमंद — 30
- सवाईमाधोपुर — 16
- सीकर — 19
- सिरोही — 22
- टोंक — 144
- उदयपुर — 316